Monday, July 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशPrayagraj: पूर्व मंत्री हाजी याकूब को डबल झटका, हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत...

Prayagraj: पूर्व मंत्री हाजी याकूब को डबल झटका, हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज

- Advertisement -

Prayagraj

इंडिया न्यूज़, प्रयागराज (Uttar Pradesh)। मंत्री और बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी की जमानत याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मीट प्लांट मामले में जमानत याचिका खारिज की है। साथ ही मीट मामले की 1609 वर्ग मीटर जमीन को हाईवे के लिए अधिग्रहित करने की सूचना जारी की है। जिसके चलते बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी को दोहरा झटका लगा है।

ज़मानत स्वीकार करने योग्य नहीं
बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में हाजी याकूब की ज़मानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सुरेश कुमार गुप्ता ने अवैध मीट प्लांट के संचालन और सैकड़ों टन मीट बरामदगी मामले में पूर्व मंत्री की अग्रिम ज़मानत याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि हाजी याकूब पर जांच में सहयोग न करने और लगातार फरार रहने के गंभीर आरोप लगे हैं। हाईकोर्ट का कहना है कि ज़मानत स्वीकार करने योग्य नहीं है।

हाईवे प्रोजेक्ट के लिए हाजी याकूब की इस ज़मीन होगी अधिग्रहीत
वहीं दूसरी ओर एनएचएआई ने हापुड़ रोड स्थित बसपा नेता के मीट प्लांट की 1609 वर्ग मीटर जमीन एनएच-709 के लिंक मार्ग के निर्माण के लिए अधिग्रहित करने की बात कही है। एनएचएआई का कहना है कि हाईवे प्रोजेक्ट के लिए हाजी याकूब की इस ज़मीन की आवश्यकता है। बता दें कि बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी के इस मीट प्लांट का नाम अलफहीम मीटैक्स प्रा.लि. है।

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ओल्ड बॉयज लॉज में वकीलों ने की शराब पार्टी, स्टूडेंट्स ने किया हंगामा

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular