Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsPrayagraj News : अतीक और अशरफ़ की हत्या के बाद भी अतीक...

Prayagraj News : अतीक और अशरफ़ की हत्या के बाद भी अतीक के गुर्गे ऐक्टिव, क्या लेडी डॉन करा रही वसूली

- Advertisement -

India News (India News) Prayagraj News Abhishek singh Prayagraj : प्रयागराज में (Prayagraj) अतीक अहमद भले ही इस दुनिया में न हो लेकिन उसके द्वारा पिछले 4 दशकों में खड़ी की गयी जुर्म की दुनिया के सिपाही अभी भी एक्टिव है।

जुर्म का वह महल जो खंडहर में भले ही तब्दील हो गया हो लेकिन वहाँ दिया जला कर रोशनी करने वाले अभी भी मौजूद है।

मौत के डर से दे रहे वसूली

इंडिया न्यूज़ संवाददाता अभिषेक सिंह की खबर के मुताबिक  अतीक अहमद के कुछ गुर्गों जो जेल में रह कर भी दहसत बना रहे है। माफिया अतीक अहमद के जेल में शार्प शूटर समेत अन्य गुर्गों के खिलाफ अपहरण करने रंगदारी वसूलने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसका मतलब साफ़ है की वसूली का कारोबार अभी भी चल रहा है। जिसमे कुछ लोग सामने आ रहे है जिसके चलते ये मुक़दमा दर्ज किया गया।

लेकिन सूत्रों की माने तो कुछ लोग ऐसे भी है जो अभी भी अतीक के गुर्गों को गुंडा टैक्स दे रहे है।

बीस लाख की मांगी रंगदारी

दरअसल, चित्रकूट जेल मे बंद फरहान, आसिफ ऊर्फ मल्ली, चंद्रजीत यादव, माशूक समेत अन्य के खिलाफ पुरामुफ्ती थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।

ये लोग अतीक अहमद गैंग के शार्प शूटर के साथ – साथ राजू पाल हत्या कांड में भी आरोपी है।

चकिया के रहने वाले मशहूद अहमद से अतीक अहमद के शार्प शूटर चित्रकूट जेल में बंद फरहान ने बीस लाख की रंगदारी मांगी। जिसके बाद उसने हिम्मत की और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

जेल में बंद शूटरों ने मशहूद से माँगी रंगदारी

जिसके बाद मशहूद की तहरीर पर पुरामुफ्ती थाने में आबिद फरहान, मल्ली समेत 5 लोगों के खिलाफ़ अपहरण, रंगदारी मांगने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।

आपको बता दे, अतीक के जेल में बंद शूटरों ने मशहूद से 50 लाख़ रूपये की रंगदारी माँगी और पैसे न मिलने पर उसकी हत्या की धमकी दी थी।

कौन दे रहा रंगदारी वसूलने का आदेश

जहाँ अतीक अहमद गैंग के स्टार शूटर चित्रकूट जेल में अपहरण हत्या का प्रयास रंगदारी वसूलने के मामले के चलते जेल में बंद है।

लेकिन अतीक की हत्या के बाद कौन है जो इनको ऑर्डर दे रहा की पैसे वसूलो वो भी उन लोगों से जिनसे गैंग का पुराना लेना देना रहा है।

आज़ाद घूम रही लेडी डॉन

सूत्रों का मानना है कि यह ऑर्डर पुलिस की गिरफ़्त से आज़ाद घूम रही लेडी डॉन शाइस्ता परवीन का हो सकता है।

जहाँ पुलिस अब जेल में इन शूटरों से पूछ – ताछ करेगी। वही पुलिस शाइस्ता को लेकर भी तार खंगालने की कोशिश करेगी ।

Also Read – आदिपुरुष फ़िल्म विरोध अब हुआ राजनीतिक, अखिलेश यादव ने एक दिन में दो ट्वीट कर दिया विरोध को सियासी तड़का

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular