Saturday, July 6, 2024
Homeउत्तर प्रदेशरामपुर में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष को राजस्व विभाग ने घोषित...

रामपुर में सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष को राजस्व विभाग ने घोषित किया भू माफिया

सपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष उज्जवल दीदार सिंह साबी की परेशानी बढ़ गई है। राजस्व विभाग ने उन्हें भू माफिया घोषित कर दिया है। उन पर बंग्लादेश से आए शरणार्थी की जमीन कब्जाने का आरोप है।

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, रामपुर:

सपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष उज्जवल दीदार सिंह साबी की परेशानी बढ़ गई है। राजस्व विभाग ने उन्हें भू माफिया घोषित कर दिया है। उन पर बंग्लादेश से आए शरणार्थी की जमीन कब्जाने का आरोप है।

गिरफ्तार हो चुके हैं उज्जवल सिंह

एसडीएम निरंकार सिंह और सीओ अरुण कुमार सिंह ने पुलिस तथा राजस्वकर्मियों के साथ गांव गोकुलनगरी में बांग्लादेशी शरणार्थी मोतीलाल हलदर की शिकायत पर उसकी पांच एकड़ भूमि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्जवल सिंह साबी के कब्जे से मुक्त कराई थी। सपा नेता ने विरोध किया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

शरणार्थी की जमीन पर किया था कब्जा

एसडीएम ने बताया कि साबी ने इससे पहले कब्रिस्तान और नाले की जमीन भी कब्जा ली थी, उसे भी कब्जा मुक्त कराया गया था। अब उसे भूमाफिया घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मोतीलाल हलदर शरणार्थी हैं। बांग्लादेश से आने के बाद सरकार द्वारा वर्ष 1972 में जीवन यापन करने के लिए पांच एकड़ भूमि 99 वर्ष की लीज पर दी गई थी। यह भूमि साबी की भूमि से सटी होने के कारण सपा नेता ने इस पर कब्जा कर लिया। साथ ही सपा नेता ने कब्जाई भूमि पर गेहूं की फसल बो कर उसे काट लिया। बुधवार की शाम को बुलडोजर चलाकर उसका अस्थाई निर्माण भी हटा दिया था।

यह भी पढ़ेंः  याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने कहा, मस्जिद में लाउडस्पीकर लगाना मौलिक अधिकार नहीं

यह भी पढ़ेंः  ITV Network ने लॉन्च की ऐतिहासिक सीरीज ‘मुख्यमंत्री मंच’

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
Asheesh Shrivastava
Asheesh Shrivastava
I'm Asheesh Shrivastava, Staff reporter at INDIA NEWS
RELATED ARTICLES

Most Popular