Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsUmesh Pal murder case : जनाजे में भी रिश्तेदारों को नहीं मिली...

Umesh Pal murder case : जनाजे में भी रिश्तेदारों को नहीं मिली एंट्री, सिर्फ 4- 5 लोगों को ही मिलेगी अनुमति

- Advertisement -

Umesh Pal murder case : उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की STF एनकाउंटर में मौत हो गयी।

जिसके बाद आज उसे प्रयागराज के कसरी – मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जा रहा है। पहले असद के शव को अतीक के चकिया स्थित आवास पर ले जाया जाना था।

लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से अब असद का शव सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया। इस अंतिम यात्रा में परिवार के सिर्फ 5-6 लोगों को ही एंट्री दी जाएगी।

एडिशनल सीपी क्राइम सतीश चंद्र ने दी जानकारी

एडिशनल सीपी क्राइम सतीश चंद्र ने बताया कि असद के करीबियों को ही जनाजे में शामिल होने के लिए अनुमति मिलेगी। लेकिन बता दे शव आने पर अतीक के आवास में 5 से 6 लोगों को एंट्री मिलेगी और यही लोग सभी प्रक्रिया में भगा लेंगे। इतना ही नहीं कब्रिस्तान की ड्रोन से भी निगरानी हो रही है।

कब्रिस्तान के गलियों में भी फोर्स की तैनाती की गयी है। वह पुलिस फाॅर्स के साथ साथ ड्रोन कैमरे का भी उपयोग किया गया है। इस बीच पुलिस ने अतीक अहमद के चकिया स्थित आवास के पास आरएएफ, पुलिस और पीएसी की तैनाती की है। इसके साथ ही माफिया अतीक अहमद के आवास के पास से 600 मीटर की दूरी में समूह में जुटने पर भी पाबन्दी है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular