Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशRoof of the Mud House Colasped : बारिश में गिरी मकान की...

Roof of the Mud House Colasped : बारिश में गिरी मकान की छत, मलबे में दब गए दो मासूम

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, शामली।

Roof of the Mud House Colasped : रविवार को एक कच्चे मकान की छत गिरने से दो मासूम मलबे में दब गए। दोनों बच्चों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत गंभीर बताई गई है। शामली जनपद में तीन दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। रविवार को बाबरी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते चुनसा के एक मकान की छत भरभरा कर गिर गई। घर में सो रहे दो बच्चे मलबे में दब गए।

बालिका की हालत गंभीर (Roof of the Mud House Colasped)

छत गिरने की आवाज सुनकर परिजनों के साथ आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को मलबे से निकाला। मलबे में दबी मासूम बालिका की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चे मुकेश और पूजा को काफी चोटें आई हैं। पूजा की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मलबे में घर का काफी सामान भी दब गया। काफी देर बाद तक भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।

(Roof of the Mud House Colasped)

Also Read : Yogi Government Transferred IAS-PCS : योगी सरकार ने किए आईएएस-पीसीएस के ट्रांसफर, चुनाव के ऐलान से पहले जारी किया आदेश

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular