Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsRoorkee '755th Annual Urs': कलियर शरीफ में उर्स की शुरुआत, 755वें वार्षिक...

Roorkee ‘755th Annual Urs’: कलियर शरीफ में उर्स की शुरुआत, 755वें वार्षिक उर्स के लिए जायरीन पहुंचे हरिद्वार

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Prince Sharma, Roorkee ‘755th Annual Urs’: मुस्लिम धर्म के पवित्र धार्मिक स्थल कलियर शरीफ में उर्स की शुरुआत हो गयी है। जिसमे हिंदुस्तान के कोने-कोने से दरगाह साबिर पाक कलियर के उर्स में आ रहे है। पिरान कलियर के 755वें वार्षिक उर्स के लिए 107 पाकिस्तानी जायरीन हरिद्वार के रूड़की पहुंचे।

रेलवे जीआरपी एसपी अरुणा भारती ने कहा, “कलियर मेले में शिरकत करने के लिए कुल 107 जायरीन यहां पहुंचे हैं। जायरीन की सुरक्षा के लिए पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं, इनके रहने की व्यवस्था जिला प्रशासन और कलियर मेले के अंतर्गत धर्मशाला में की गई हैं।”

 

पाकिस्तानी जायरीनों को भेंट की जाएगी भागवत गीता और गंगाजली

जायरीनों को प्यार और सम्मान देने के उद्देश्य से वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के द्वारा गंगाजली और भागवत गीता भेंट की जाएगी। इस सम्बन्ध में वक्फ बोर्ड के चेयरमेन शादाब शम्स का कहना है कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच प्यार का पैगाम भेजने के उद्देश्य से पाकिस्तान के मंदिरो में 150 करोड़ सनातनी परम्परा को मानने वालों की ओर से पवित्र ग्रन्थ भागवत गीता और गंगाजली भेंट की जाएगी। जिससे दोनों धर्मो के बीच भाईचारे को बढ़ाया जा सके।

Read more: Global Investor Summit: ब्रिटेन पहुंचे सीएम धामी का जोरदार स्वागत, जानें क्यों खास है ये दौरा

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular