Sunday, July 7, 2024
HomeसंभलSambhal: सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क बोले- बीजेपी और आरएसएस को हर...

Sambhal: सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क बोले- बीजेपी और आरएसएस को हर मस्जिद में नजर आता है मंदिर

- Advertisement -

Sambhal

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, संभल: सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क एक बार फिर से अपने विवादित बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस को हर मस्जिद में मंदिर नजर आता है, लेकिन मुसलमान इतना मुर्दा नहीं जो मस्जिदों को तुड़वाकर मंदिर बना दे।

मस्जिद में नजर आता है मंदिर
सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने मेंगलौर की मलाला मस्जिद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस की बेबुनियादी पॉलिसी है कि उन्हें हर मस्जिद में मंदिर नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी मस्जिद मंदिर नहीं बन सकती।

मुस्लिम मस्जिद को तुड़वाकर मंदिर नहीं बनने देगा
मुसलमान इतना मुर्दा नहीं है जो मस्जिदों को तुड़वाकर मंदिर बनवा दे। आगे कहा कि भाजपा और आरएसएस सर्वे के नाम पर मुसलमानों को उलझा देती है। इसी दौरान कोई बात निकलती है तो भाजपा और आरएसएस के लिए मसाला बन जाता है। सर्वे कराने का खेल चल रहा है। भाजपा और आरएसएस को हर मस्जिद में मंदिर नजर आ रहा है। इसलिए ऐसा किया जा रहा है।

बर्क पहले भी बोल चुके हैं आरएसएस पर हमला
सपा सांसद बर्क ने जब देश में पीएफआइ पर बैन लगा था तब भी विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि पीएफआई पर बैन हो सकता है तो आरएसएस पर क्यों नहीं। आरएसएस मुसलमानों पर जुल्म और ज्यादती कर रही है।

आरएसएस ने धर्म संसद बनाकर मुस्लिमों के कत्लेआम का एलान किया था। सरकार अगर बिना वजह के सियासी पार्टी पीएफआई पर बैन लगा सकती है, तो सरकार आरएसएस पर भी बैन लगाए।

यह भी पढ़ें- UP News: उन्नाव में रेप के बाद हत्या मामले में चौकाने वाला खुलासा, शक्तिवर्धक दवा की ओवरडोज खाकर पहुंचा था आरोपी – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular