Monday, July 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशSitapur: छत्तीसगढ़ जा रही बस हुई बेकाबू, खड्ड में गिरने से 20...

Sitapur: छत्तीसगढ़ जा रही बस हुई बेकाबू, खड्ड में गिरने से 20 यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर

- Advertisement -

Sitapur

इंडिया न्यूज, सीतापुर (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में बुधवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रेउसा थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस बेकाबू होकर खड्ड में पलट गई। खड्ड में पानी भरा हुआ था। इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए। 6 की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बस छत्तीसगढ़ जा रही थी। जिसमें तबौर के भिठलाकला गांव के लोग सवार थे। बुधवार देर रात निजी बस थाना रेउसा के खुरवलिया के निकट पहुंची तभी सामने से आ रहे एक वाहन से बचने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पुलिया को पार करती हुए खड्ड में जा गिरी। यात्री किसी तरीके से बस से बाहर निकले और पुलिस को मामले की जानकारी दी। देर रात ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

एसओ मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि किसी भी यात्री को अत्यधिक गंभीर चोट नहीं आई है। यह लोग छत्तीसगढ़ मजदूरी करने जा रहे थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें: ताजमहल देखने आए पर्यटक की कोविड रिपोर्ट आई पॉजिटिव, विदेशी ‘लापता’

Connect Us Facebook | Twitter 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular