India News (इंडिया न्यूज़),Ganesh Chaturthi 2023: आज गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सुख-समृद्धि की कामना संग गणेश महोत्सव भी आज से शुरू हो चला है। आज जिले भर में जगह-जगह पूजा-पंडालों में गणपति बप्पा विराजमान हो रहे हैं। देशभर के साथ साथ सुल्तानपुर जिले में भी गणेश महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है।
आज सुबह से ही गजानन की प्रतिमा पूजा-पंडालों में पहुँचने के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बप्पा की प्रतिमा के नेत्र पूजन का कार्य आरंभ हुआ।गणपति बप्पा मोरया की जयघोष से भक्तिमय हुआ वातावरण। जिले में घरों के अलावा लगभग 200 के आसपास पूजा-पंडालों में स्थापित हुई बप्पा की प्रतिमाएं।
दरअसल आज से देशभर में गणेशोत्सव के आगाज के साथ-साथ सुल्तानपुर में भी गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया। गणपति बप्प्पा मोरया के जयकारों से कई जगह मूर्ति स्थापना संग पूजा-अर्चना शुरू हो गई। आने वाले दस दिनों तक सभी भक्त गजानन के रंग में डूबे रहेंगे।
गणेश पूजा महोत्सव के जिला संयोजक अनिल द्विवेदी ने INDIA न्यूज़ के साथ खास बातचीत में बताया कि आज महोत्सव के पहले दिन शहर के चौक,ठठेरी बाजार,कुड़वार नाका,राहुल चौराहा,रेलवे स्टेशन रोड, करौंदिया, विवेकनगर, रुद्रनगर, शास्त्रीनगर, सहित लगभग 72 स्थानों पर एवं पाँचों तहसील कादीपुर, जयसिंहपुर, बल्दीराय, लंभुआ व सदर मिलाकर लगभग 200 के आसपास पूजा-पंडालों में बप्पा की प्रतिमाएं स्थापित हुई हैं।
जिले में गणेश पूजा महोत्सव 10 दिनों तक नियमित पूजन-अर्चन के बाद 28 सितंबर को सभी पूजा-पंडालो में हवन एवं पूर्णाहुति के उपरांत 29 सितंबर को मूर्ति विसर्जन के लिए अपरान्ह 1 बजे चौक घंटाघर पर बप्पा की सारी प्रतिमाएं होंगी व कतारबद्ध होकर विसर्जन शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए सीताकुण्ड घाट के लिए धीरे-धीरे रवाना होंगी।