India News UP (इंडिया न्यूज़),Ghazipur News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां यात्रियों से भरी बस पर हाईटेंशन तार गिरने से आग लग गई। आशंका है कि बस में सवार कई लोगों की मौत हो सकती है। पूरी घटना मरदह थाना क्षेत्र के महाहर धाम के पास की है।
ये भी पढ़ें:- UP News: यूपी में घूम रही है कनकटवा महिला! किरायेदार के कान काट गटक गई महिला
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बस में बारात थी। हालांकि, यह बस कहां से आई और कहा जाएगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। बस में से बच्चो को बचाया जा रहा है। बता दे, बस में कई लोग शामिल थे। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को आदेश दिया जिसमे कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचा कर अच्छा उपचार दिया जाए ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पाँच – पाँच लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को 50000 एवं निःशुल्क उपचार कराये जाने के निर्देश दिये।
स्थानीय लोगों के मुताबिक बस में करीब 50 लोग सवार थे। सभी दुल्हन पक्ष से थे जो शादी में शामिल होने जा रहे थे। यह भी कहा जा रहा है कि दुल्हन भी उसी बस में थी। सूत्रों के मुताबिक, मऊ जिले के रानीपुर थाने के खिरिया गांव के नंदू पासवान अपनी बेटी की शादी के लिए परिवार और गांव वालों को मंदिर ले जा रहे थे। शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ALSO READ: Paper Leak Case: सिपाही भर्ती परीक्षा को Online करने पर विचार, इन ऑप्शन पर हो रही चर्चा