India News (इंडिया न्यूज़)UP, Lucknow News: राजधानी लखनऊ में हुई इस घटना में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। इसमें हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस एक अवैध निर्माण को तोड़ने गई थी, जिसके बाद अफवाह फैलने से मौके पर सरगर्मी बढ़ गई।
हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए मौके पर पहुंची थी। जब इमारत गिरी तो अफवाह फैल गई कि कुछ लोग मलबे में दबे हुए हैं।
इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को वहां से खदेड़ने की कोशिश की तो लोगों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा और बाद में मामला आला अधिकारियों तक पहुंच गया। वह अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। जिसके बाद हालात पर काबू पाया जा सका। घटना के बाद भी मौके पर फोर्स तैनात है।
ये भी पढ़ें:- UP News: 5 साल की मासूम पर कुत्तों के झुंड का हमला, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
ये भी पढ़ें:- UP: आजमगढ़ में PM मोदी ने बताई अपनी सबसे अनोखी खासियत, बोले- मोदी दूसरी मिट्टी का इंसान है..