Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तराखंडSurkanda Devi Ropeway: सुरकण्डा देवी रोपवे कल से 28 अगस्त तक रहेगा...

Surkanda Devi Ropeway: सुरकण्डा देवी रोपवे कल से 28 अगस्त तक रहेगा बंद, जानें क्या है इसकी वजह

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Surkanda Devi Ropeway: उत्तराखंड में सुरकण्डा देवी रोपवे कल यानी 17 अगस्त से बंद रहेगा। इस खबर की सूचना टिहरी के जिला पर्यटन एवं विकास अधिकारी अतुल भंडारी दी हैं। उन्होनें बताया कि 17 अगस्त से 28 अगस्त, 2023 तक सुरकण्डा देवी रोपवे का हर साल की तरह रुटीन चेकअप/निरीक्षण किया जाना है। जिसके कारण रोपवे बंद कति.या जा रहा हैं। साथ ही साथ उन्होनें बाताया कि सुरक्षा की दृष्टिगत  दिनांक 17 अगस्त से 28 अगस्त, 2023 तक सुरकुण्डा देवी रोपवे की सेवा पूर्ण रूप से बंद रहेंगी।

धार्मिक स्थल तक पहुंचने की सुविधा के लिए होता है रोपवे का प्रयोग

सुरकण्डा देवी रोपवे श्रद्धालुओं के लिए एक पर्याप्त सुविधा प्रदान करने वाला सुरकण्डा देवी क्षेत्र में उपयुक्त है। यह रोपवा (रोपेवा) उन श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाता है जो पैदल यात्रा के दौरान उनके पैरों की सुविधा के लिए इसका उपयोग करते हैं। ज्यादातर धार्मिक स्थलों और पिलग्रिमेज में रोपवा श्रद्धालुओं की आसानी के लिए बनाया जाता है, ताकि वे धार्मिक स्थल तक पहुंचने में सुविधा पा सकें।

ALSO READ: 

Atal Bihari Vajpayee: आज पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि, जानें उत्तराखंड को अलग राज्य बनानें में क्या थी उनकी भूमीका  

Bahadurpur Khadar: बहादुरपुर खादर में दुकान का शटर तोड़कर आधा दर्जन तत्वों द्वारा चोरी को अंजाम, CCTV में कैद हुई वारदात  

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular