India News (इंडिया न्यूज़),Gandhi Jayanti 2023: आज यानी 2 अक्टूबर को हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है। उत्तराखंड से लेकर पूरे देश में आज राष्ट्रपिता को याद किया जा रहा है और बापू के रास्ते पर चलने का शपथ भी लिया जा रहा है। आज गांधी जयंती के अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बापू को नमन करते हुए सभी को गांधी जयंती की शुभकमनाए दी।
वीडियो साझा करते हुए सीएम धामी ने लिखा कि “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर कोटिशः नमन। आइए, आज के दिन हम सभी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लें एवं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में संचालित ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सार्थक करने में अपना योगदान सुनिश्चित करें।”
राज्यपाल ने बापू को नमन करते हुए कहा कि “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों ने भारतवर्ष ही नहीं, अपितु संपूर्ण विश्व को शांति का मार्ग दिखाया है। उन्होंने विभिन्न आंदोलनों का नेतृत्व करते हुए स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया। उनके सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं।”
गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेश के कई जिले में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें जिलसे के आमजन, जनप्रतिनिधि, व्यापारी, कर्मचारी, अधिकार एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही पर्यावरण मित्र भी शामिल होंगे। 1 अक्टूबर को जनपद में नगर पालिका और नगर पंचायतों, ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस खास अवसर पर स्वच्छता पर जोर दिया जाएगा।
ALSO READ:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…