India News (इंडिया न्यूज़),Girl Murdered By Crushing Her With A Brick: सेंट्रल नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र में घर के अंदर सो रही एक युवती को ईंट पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल की गई।
दरसअल ईकोटेक 3 थाना पुलिस को रविवार सुबह सूचना मिली कि हबीबपुर गांव में एक कमरे के अंदर 23 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि हबीबपुर गांव में पिंकी(23) नाम की युवती का शव कमरे में पड़ा हुआ था। उसके शव को देखकर लग रहा था की ईंट और पत्थर से वार करके उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि युवती की शादी दिसंबर में होने वाली थी। जिस समय महिला की हत्या हुई उस समय घर में पूरा परिवार मौजूद था, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना सुबह दी गई। पुलिस इस मामले में परिवार वालों व आसपास रहने वाले किराएदारों व अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्पॉड के द्वारा पूरे घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस सभी बिदुओं पर जांच कर रही है।
सेंट्रल नोएडा की डीसीपी सुनीति सिंह ने बताया कि घर के अंदर ही एक युवती का शव मिला है। इस मामले में परिवार वालों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा की हत्या की वजह क्या रही है। जल्दी इस घटना का अनावरण किया जाएगा।
ALSO READ:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…