Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तराखंडUKPSC Junior Assistant Result Out: यूकेपीएससी के परीणाम घोषित, दिए गए लिक...

UKPSC Junior Assistant Result Out: यूकेपीएससी के परीणाम घोषित, दिए गए लिक पर करें चेक  

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), UKPSC Junior Assistant Result Out: प्रदेश लोक सेवा आयोग यूकेपीएससी(UKPSC) के परिणाम घोषित हो चुके है। परीश्रा में शामिल रहें अभ्यर्थी अपने पेपर के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जा कर मेरिट सूची को डाउनलोड कर देख सकते हैं।

यूकेपीएससी में इस बार कुल 445 खाली पदें

यूकेपीएससी कनिष्ठ सहायक परीश्रा 2022, 05 मार्च 2023 को प्रदेश के 13 जिलों में आयोजित की गई। यूकेपीएससी में इस बार कुल 445 खाली पदें है। जिनके लिए पूरें प्रदेश अभ्यर्थियों ने परिश्रा दी है।

परीक्षा पास अभ्यर्थियों का होगा टाइपिंग टेस्ट

यूकेपीएससी में परीक्षा पास करनें वाले अभ्यर्थियों को आगें टाइपिंग टेस्ट अंग्रेजी / हिंदी के लिए उपस्थित होना होगा। इसका शेड्यूल जल्द ही  आधिकारिक वेबसाइट दिया जाएगा।

UKPSC Junior Assistant Results यहां करें चेक 

  • सबसे पहलें आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in जाए
  • होमपेज पर, “परिणाम” टैब पर क्लिक करें।
  • यूकेपीएससी का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई दे देगा।

ये भी पढ़ें:- Breaking: लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटा, आसपास के लोगों ने भाग कर बचाई जान

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular