Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तराखंडअनियंत्रित होकर Ambulance खाई में जा गिरी, एम्बुलेंस चालक की चालक की...

अनियंत्रित होकर Ambulance खाई में जा गिरी, एम्बुलेंस चालक की चालक की मौत

- Advertisement -

(Uncontrolled ambulance fell into the ditch, the driver of the ambulance driver died) पौड़ीदेवप्रयाग पौड़ी मोटर मार्ग पर पयाल गांव के पास अचानक एम्बुलेंस (Ambulance) वाहन अनियंत्रित हो खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार दूसरे युवक को मामूली चोट आई।

खबर में खास

  • एम्बुलेंस वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी
  • फिटनेस कराकर लौट रही थी वाहन
  • दूसरे युवक को मामूली चोट आई

 

शव का पंचनामा कराएगी पुलिस

वाहन संख्या UK07GA2550 वाहन देहरादून से फिटनेस कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी वापस लौट रही थी। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह पुत्र जमन सिंह निवासी कोल ,बंगेरली, थलीसैंण जिला पौड़ी के रूप में हुई है। जबकि दूसरा युवक वीरेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह को हल्की चोट आई।

शव का पंचनामा कराएगी पुलिस

घटना की सूचना पर थाना देवप्रयाग पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी में पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने सुरेंद्र सिंह को मृत घोषित किया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम में एएसआई विजय चौधरी कांस्टेबल विक्रम तथा होमगार्ड जितेंद्र शामिल रहे। तो वहीं जिला चिकित्सालय में पहुंची पुलिस टीम में एसआई पूनम शाह, कांस्टेबल संजीव राठी तथा गोपाल ने बताया कि मृतक के पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।

READ ALSO: Roorkee : जिलाधिकारी ने ऑल इंडिया टेनिस क्रिकेट बॉल चैंपियनशिप का किया शुभारम्भ

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular