Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUnnao: ट्रेन में बेज्जती से आहत युवक ने लगाई छलांग, हाई टेंशन...

Unnao: ट्रेन में बेज्जती से आहत युवक ने लगाई छलांग, हाई टेंशन तार पर गुजारे कई घंटे, पुलिस ने उतारा नीचे

पुलिस से शिकायत के बाद भी जब पुलिस ने उसकी नहीं सुनी तो वह रेलवे के हाई वोल्टेज बिजली के तार के खंभे पर घंटो चढ़ा रहा। किसी तरह पुलिस ने समझा कर युवक को नीचे उतारा बताया जा रहा है कि युवक देवरिया का रहने वाला है और पुलिस ने उसे बस से वापस देवरिया भेज दिया।

- Advertisement -

खबर में खास

  • युवक की बेज्जती और जमकर हुआ ड्रामा
  • पुलिस ने नही की मदद

डेस्क: उन्नाव (Unnao) में अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक ने छलांग लगा दी। उसने ये कदम ट्रेन में हुई बेज्जती से आहत होकर हटाया। इतना ही नहीं युवक रेलवे की OHE लाइन पर चढ़ गया। पूरा हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटो तक चला। बाद में पुलिस के समझाने के बाद युवक वहां से नीचे उतरा।

युवक की बेज्जती और जमकर हुआ ड्रामा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पूरा मामला उन्नाव का है। जहां अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सवार युवक का पैर किसी किशोरी से टकरा गया जिसके बाद किशोरी के परिजनों से युवक की बहस हो गई। किशोरी द्वारा अभद्रता का आरोप लगाए जाने के बाद युवक ऐसा आहत हुआ कि वह ट्रेन से कूद गया।

पुलिस ने नही की मदद

पुलिस से शिकायत के बाद भी जब पुलिस ने उसकी नहीं सुनी तो वह रेलवे के हाई वोल्टेज बिजली के तार के खंभे पर घंटो चढ़ा रहा। किसी तरह पुलिस ने समझा कर युवक को नीचे उतारा बताया जा रहा है कि युवक देवरिया का रहने वाला है और पुलिस ने उसे बस से वापस देवरिया भेज दिया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पुलिस की भारी लापरवाही ने ले ली महिला की जान, शिकायत के बाद भी नही हो रही थी कार्रवाई

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular