Sunday, July 7, 2024
HomeAccident NewsUP Accident: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के हेड कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला,...

UP Accident: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के हेड कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज ), UP Accident: हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार झा बुधवार की सुबह कुछ घरेलू सामान लेने निकले थे तभी यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुचल दिया।

यह है पूरा मामला

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के हेड कांस्टेबल को लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साथी पुलिसकर्मी आनन-फानन में उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टर ने शव को सुरक्षित रख दिया है।

ये भी पढ़ें: गर्मियों में ठंडा रहने के लिए खाएं ये चीजें

वहीं पीटीएस के अधिकारियों ने परिजनों को सूचना दे दी है। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर अमहट में तैनात हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार झा (52) चंदौली जिले के बबुरी थाना अंतर्गत भटवली गांव के मूल निवासी थे। 16 नवंबर 2023 को उनकी पीटीएस में तैनाती हुई थी। बुधवार की सुबह वह जैसे ही केंद्र से कुछ घरेलू सामान लेने के लिए निकले और हाईवे पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

ट्रक को थाने ले गए

बड़ी संख्या में पीटीएस स्टाफ वहां पहुंचा और उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, लंभुआ और कोतवाली देहात पुलिस ने लंभुआ के पास ट्रक को पकड़ लिया, जिसे बंधुआ कला थाने की पुलिस अपने साथ ले गई। इस घटना से मृतक हेड कांस्टेबल के परिवार में मातम पसर गया है।

ये भी पढ़ें: UP News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई, अवैध चार मंजिला मस्जिद, मदरसे और मंदिर पर चला बुलडोजर

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular