Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUP Assembly Session : यूपी विधानसभा सत्र के लिए बदली लखनऊ...

UP Assembly Session : यूपी विधानसभा सत्र के लिए बदली लखनऊ की यातायात व्यवस्था

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

UP Assembly Session लखनऊ में वर्ष 2021 के शीतकालीन यूपी विधानसभा सत्र के आयोजन के कारण सुबह नौ बजे से लेकर सत्र की समाप्ति तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर ने दी।

इधर से जा सकेंगे: UP Assembly Session

– बंदरिया बाग चौराहे से राजभवन रोड, डीएसओ, हजरतगंज चौराहे की ओर।

– डीएसओ चौराहे से हजरतगंज, जीपीओ और विधानसभा की ओर।

– रायल होटल चौराहे से विधानसभा मार्ग के रास्ते हजरतगंज चौराहे को।

– महानगर से आने वाली सिटी, रोडवेज बस सिकंदरबाग चौराहे के रास्ते हजरतगंज।

– चारबाग से आने वाली सिटी और रोडवेज बसें हुसैनगंज अथवा रायल होटल चौराहे से विधानसभा मार्ग को।

– गोमतीनगर से आने वाली सिटी, रोडवेज बसे सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज की ओर।

– परिवर्तन चौक, हिंदी संस्थान से आने वाले वाहन हजरतगंज चौराहे से विधानसभा मार्ग को।

– डीएसओ चौराहे से सिसेंडी तिराहा से रायल होटल चौराहे को।

इधर से नहीं जा सकेंगे: UP Assembly Session

– लालबत्ती चौराहा से कैंट अथवा गोल्फ क्लब चौराहे के रास्ते।

– पार्क रोड से मेफेयर तिराहे के रास्ते।

– कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, चिरैया झील अथवा बर्लिंगटन के रास्ते।
– बैकुंठ धाम, 1090, गांधी सेतु से बंदरिया बाग और कैंट के रास्ते।

– केकेसी तिराहे से लोको, कैंट अथवा बर्लिंगटन चौराहे से कैसरबाग के रास्ते।

– बैकुंठ धाम से संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील से कैसरबाग अथवा गांधी सेतु, बंदरिया बाग से कैंट के रास्ते।

– कैसरबाग अथवा चिरैयाझील, संकल्प वाटिका एवं सिकंदरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहे के रास्ते।

– हजरतगंज चौराहे से मेफेयर, सिकंदरबाग अथवा रायल होटल चौराहे से बर्लिंग्टन चौराहा, कैंट के रास्ते।

Also Read : Rakesh Tikait Said In Meerut : मेरठ में राकेश टिकैत ने कहा, समझौते के आधार पर स्थगित हुआ आंदोलन

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
Asheesh Shrivastava
Asheesh Shrivastava
I'm Asheesh Shrivastava, Staff reporter at INDIA NEWS
RELATED ARTICLES

Most Popular