Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUP Assembly: योगी के भाषण के दौरान बोले शिवपाल कहा, अपनी सरकार...

UP Assembly: योगी के भाषण के दौरान बोले शिवपाल कहा, अपनी सरकार में पूरा कर दिया था 90 फीसदी काम

- Advertisement -

(Shivpal said during Yogi’s speech, he had completed 90 percent work in his government): सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा (UP Assembly) में बजट पर चर्चा करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया।

  • सिंचाई योजना का किया उल्लेख
  • सदन में मौजूद नहीं थे अखिलेश यादव

 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया। वहीं उनके भाषण के दौरान चाचा शिवपाल सिंह यादव विनम्र रहे।

सिंचाई योजना का किया उल्लेख

सीएम योगी ने विधानसभा में सिंचाई योजना का वर्णन किया। सीएम योगी को भाषण के बीच में ही टोकते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि “अगर हम हटाए न जाते तो योजना पूरी कर देते।”

हमने अपनी सरकार में करीब 90 फीसदी काम पूरा कर दिया था। इसके बाद योगी ने कहा कि “जनता को पता था कि आप नहीं कर पाएंगे इसलिए हमें चुना गया।” जिसके जवाब में शिवपाल ने कहा कि “अगर हम हटाए न जाते तो सभी काम पूरा कर देते।”

सदन में मौजूद नहीं थे अखिलेश यादव

सीएम योगी के भाषण के दौरान शिवपाल ने कई बार उन्हें टोंका और खुद के मंत्री रहते हुए कराए गए विकास कार्यों का जिक्र किया।

इसके जवाब में योगी ने कहा कि “आप संघर्षों से बढ़े हैं। और हमारे यहां संघर्षों का सम्मान होता है।” विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा मुखिया अखिलेश यादव मौजूद नहीं थे।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular