Sunday, May 19, 2024
HomeBreaking NewsUP Bypolls 2024: BJP ने यूपी विधानसभा की 4 सीटों के लिए...

UP Bypolls 2024: BJP ने यूपी विधानसभा की 4 सीटों के लिए जारी की लिस्ट, जानिए किसे मिला मौका

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Bypolls 2024: बीजेपी ने उत्तर विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने ददरौला से लखनऊ पूर्वसे ओपी श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, दुद्धी से श्रवण गोंड और गैंसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू को कैंडिडेट चुना है।

किस-किस दिन होगी वोटिंग

गौलतरब है कि लखनऊ पूर्वी विधानसाभी सीट पर उपचुनाव के लिए लोकसभा चुनाव के साथ पांचवे चरण में होगें। इसकी वोटिंग 20 मई को होगी। वहीं ददरौला में लोकसभा चुनाव के साथ चौथे चरण में 13 मई, 13 मई को गैंसड़ी सीट पर लोकसभा चुनाव का छठें चरण हैं। छठें चरण में 25 मई को और दुद्धी सीट सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी।

4 जून को आएंगे परिणाम

गैंसड़ी सीट शिव प्रताप यादव, ददरौल सीट मानवेंद्र सिंह के निधन, और दुद्धी विधानसभा सीट पर रामदुलार के अयोग्य ठहराए जाने के बाद चुनाव हो रहे हैं। जिसके परिणाम 4 जून को आएंगे।

ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव पर जयंत चौधरी का पलटवार, जानिए क्या कहा

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत ITV(India News)से की है। ये इंडिया न्यूज़ के साथ पिछले 11 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular