Monday, July 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUP: 27 नवंबर को गोरखपुर में रहेंगे सीएम योगी, निकाय चुनाव से...

UP: 27 नवंबर को गोरखपुर में रहेंगे सीएम योगी, निकाय चुनाव से पहले देंगे 1821 करोड़ की सौगात

- Advertisement -

UP

इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh) । सीएम योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे। निकाय चुनाव से पहले सीएम यहां 1821.61 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें गोड़धोइया नाला, खजांची फ्लाईओवर, सीवरेज योजना जोन सी पार्ट टू और भटहट-बांसस्थान फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य शामिल है। इसके अलावा 28 नवंबर को मुख्यमंत्री चंपा देवी पार्क में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां एक हजार जोड़ों को वे आशीर्वाद देंगे।

शहर को जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात
करीब 10 किलोमीटर में फैले गोड़धोइया प्राकृतिक नाले को पक्का बनाया जाएगा। नाले के निर्माण और उसके दोनों ओर सड़क बनाने के लिए शासन ने 474 करोड़ 42 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। नाले की शुरूआत में चौड़ाई 10 मीटर होगी और आखिर में यानी रामगढ़ताल के पास 20 मीटर होगी। इसी तरह, कौवाबाग से बरगदवां फोरलेन पर प्रस्तावित खजांची फ्लाईओवर का निर्माण 96 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से होगा। बता दें कि नालों के निर्माण से शहर के एक बड़े हिस्से में रह रहे लोगों को जलभराव से मुक्ति मिलने के साथ जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। 21 वार्डों में सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त होगी।

गोरखपुर सीवरेज जोन सी पार्ट टू योजना से रोहिन नदी में गिरने वाले तीन नालों (स्टेपिंग स्टोन नाला, बरगदवा गांव जालान नाला व महेसरा मोहरीपुर नाला) से संबंधित 21 वार्डों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसकी लागत 561 करोड़ 34 लाख रुपये है।

इसके तहत 188.47 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी, 30 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाया जाएगा। इससे 43 हजार 963 घर सीवर लाइन से जुड़ सकेंगे। 11.61 किलोमीटर लंबे भटहट-बांसस्थान मार्ग का चौड़ीकरण कर इसे फोरलेन बनाने पर 689 करोड़ 35 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 48 घंटे में ढाई साल का मयंक मथुरा से सकुशल बरामद, किडनैपर बोला- अच्छा लगा, इसलिए उठाया

Connect Us Facebook | Twitter

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular