Sunday, July 7, 2024
HomeCrime NewsUP Crime: कुड़वार थानाक्षेत्र में अज्ञात बदमाशों एक दुकानदार को मारी गोली,...

UP Crime: कुड़वार थानाक्षेत्र में अज्ञात बदमाशों एक दुकानदार को मारी गोली, परिजनों ने जताई लूट के प्रयास की आशंका, जानें पूरा मामला

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़)UP Crime: बीते देर शाम को अपाची सवार अज्ञात बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी। गोली लगने से दुकानदार घायल हो गया। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। फिलहाल दुकानदार के परिजनों ने लूट के प्रयास की आशंका जताई है। जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया है। जबकि दुकानदार को घायल करने वाले बदमाशों की धड़पकड़ के लिए एसपी ने टीम का गठन कर दिया गया है।

ये है मामला

दरअसल ये मामला है कुड़वार थानाक्षेत्र के भदहरा गांव का। इसी गांव के रहने वाले विजय जायसवाल की किराने की दुकान है। देर शाम इनकी दुकान पर अपाची सवार दो व्यक्ति पहुंचे और किसी बात को लेकर विजय पर फायर कर दिया। इस घटना में विजय के हाथ में गोली लगी जिससे वो घायल हो गया। घटना के बाद अपाची सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल कर रहे हैं।

परिजनों ने जताई लूट की आशंका

एक तरफ परिजन इस मामले को लूट का असफल प्रयास बता रहे हैं जबकि पुलिस अधीक्षक ने जांच पड़ताल के दौरान लूट के प्रयास की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। बहरहाल एसपी सोमेन वर्मा ने हमलावरों की तलाश और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है और जल्द ही खुलासे की बात कही जा रही है।वहीं घायल विजय को चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, बरेली सहित प्रदेश के इन 39 जिलों में बारिश के भारी आसार, जानें अपने शहर का हाल 

UP Crime: फतेहपुर में छात्रा के साथ मुस्लिम युवकों ने किया गैंगरेप, घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular