Sunday, July 7, 2024
HomeLatest NewsUP IPS transfer: यूपी में 18 IPS अधिकारियों के हुए तबादले,...

UP IPS transfer: यूपी में 18 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती?

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) UP IPS transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बड़े स्तर पर IPS अधिकारियों के तबादले किए गए है। इनमें सरकार ने 18 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफ़र करने के आदेश दिए है। IPS अधिकारियों के बाद अब 11 जिलों के कप्तान के साथ साथ 18 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। गुरुवार शाम को प्रशासन ने इसकी जानकारी दी थी। मुज़फ़्फ़रनगर, चित्रकूट, बहराइच, लखनऊ, सिद्धार्थनगर इन सभी जगहों के पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफ़र किया गया है।

बताते चले कि 2000 बेच के आईपीएस प्रशांत कुमार को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन का पुलिस महानिरीक्षक पद पर ट्रांसफ़र किया गया है। कानपुर क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी जोगेंद्र कुमार को बनाया गया है। डीआईजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ज़िम्मेदारी अखिलेश कुमार चौरसिया को दी गई है। झाँसी का डीआईजी अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक रहे कलानिधि नैथानी को बनाया गया है। एस आनंद को डीआईजी एसटीएफ और बदायूं पुलिस अधीक्षक से वाराणसी का डीआईजी पद का भार ओम प्रकाश सिंह को सौंपा गया है।

इन सभी अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

एसपी बदायूं में रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की पोस्टिंग हुई है। आईपीएस अरुण कुमार सिंह को एसपी चित्रकूट में क़ानून एवं व्यवस्था के पुलिस अधीक्षक की ज़िम्मेदारी दी गई है। आईपीएस घनश्याम को पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती का पद दिया गया है। इससे पहले आईपीएस घनश्याम लीगल एंड पॉलिसी पुलिस अधीक्षक लखनऊ में तैनात थे।

अलीगढ़ का एसएसपी किसे बनाया

अभिषेक सिंह को एसपी मुज़फ़्फ़रनगर और संजीव सुमन को मुज़फ़्फ़रनगर से एसएसपी अलीगढ़ का पद दिया गया है। बहराइच की एसपी प्रशांत वर्मा को एसपी लखनऊ रेलवे की ज़िम्मेदारी दी गई है। वहीं अब वृंदा शुक्ला को एसपी बहराइच का जिम्मा सौपा गया है। एसपी कासगंज में अपर्णा रजत कौशिक की ट्यूटी लगाई गई है। एसपी रायबरेली की जिम्मेदारी अभिषेक कुमार अग्रवाल को दी गई है। एसपी सिद्धार्थनगर में प्राची सिंह की जिम्मेदारी सौपी गई है। सौरभ दीक्षित को एसपी फ़िरोज़ाबाद की ज़िम्मेदारी दी गई है।

Read Also: Andhra Pradesh Accident: नेल्लोर में हुई भयानक सड़क हादसा, MLC पर्वतारेड्डी चंद्रशेखर रेड्डी समेत दो घायल; एक शख्स की मौत

 

 

SHARE
Poonam Rajput
Poonam Rajput
Hello, everyone, thank you for this opportunity to introduce myself. I am Poonam Rajput, and I graduated in journalism and Mass Communication from GJU , Haryana. At present, I am interning as a content writer with India News.
RELATED ARTICLES

Most Popular