Sunday, July 7, 2024
HomeKaam Ki BaatUP NEWS: उत्तरप्रदेश के 20 ठिकानों पर ईडी ने किया छापा, स्कॉलरशिप...

UP NEWS: उत्तरप्रदेश के 20 ठिकानों पर ईडी ने किया छापा, स्कॉलरशिप से जुड़ा है मामला जानिए पूरी खबर

- Advertisement -

UP NEWS: उत्तर प्रदेश से लगातार शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आ रहा था। इसी बीच ईडी की लखनऊ और दिल्ली की टीमों ने यूपी में करीब बीस जगहों पर छापेमारी कर पूरे मामलें का भंडाफोड़ किया है।

छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन एवं वित्तीय सहायता की जरूरत है। भारत सरकार उन्हें छात्रवृत्ति देकर वित्तीय मदद प्रदान करती है। यह सरकार की अच्छी पहल है। वहीं छात्रवृत्ति के घोटालों के मामले में उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय की टीम लगभग 20 जगहों पर छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है। ईडी की पूरी टीम शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा हो रहे स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा को लेकर जांच में जुटी है।

क्या है शैक्षिक छात्रवृत्तियां

आपको बता दें कि गुप्त सूचना से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की पूरी टीम ने लखनऊ और दिल्ली के कई जगहों पर छापेमारी कर लगभग बीस ठिकानों का भंडाफोड़ किया है। सरकार द्वारा शैक्षिक छात्रवृत्तियों के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए उन्हें एक जगह से दूसरी जगह दौड़ना पड़ता था। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल एक अद्वितीय और सरल मंच है जो छात्रों के लिए एक कुशल और पारदर्शी तरीके से शैक्षिक छात्रवृत्ति का लाभ उठानें में मदद करने के लिए बनाई गई है।

उद्देश्य:

  • छात्रों को छात्रवृत्ति समय पर सुनिश्चित करना
  • केन्द्र और राज्य सरकारों के हर तरह के छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए  पोर्टल प्रदान करना
  • सभी छात्रों का पारदर्शी डेटाबेस बनाना
  • प्रसंस्करण में दोहराव से बचना
  • विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं और मानदंडों को एक रूप में लाना
  • प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण का अनुप्रयोग करना

 ये भी पढे- UP NEWS : CM योगी का बयान, लखनऊ का नाम दमदार तरीके से बदलने की बात कही अखिर क्या है पूरा मामला 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular