Sunday, July 7, 2024
HomeLatest NewsUP News: सावधान! नकली दवा की चल रही कालाबाजारी, यूपी समेत इन...

UP News: सावधान! नकली दवा की चल रही कालाबाजारी, यूपी समेत इन राज्यों पर पुलिस का खुलासा

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), UP News: अगर आप किसी दर्द के लिए पेन किलर का उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि इन दवाओं से दर्द तो दूर नहीं होगा बल्कि नकली पेन किलर दवाइओं से अन्य बीमारियां होने का खतरा जरूर रहेगा। नकली दवा बनाने वाली कंपनियों पर देहारादून पुलिस के सर्जिकल स्ट्राइक में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस ने नकली दवा बनाने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ में जो अहम जानकारी मिली है, उसके अनुसार ये दोनों दिल्ली यूपी और उत्तराखंड के बड़े महानगरों में नकली पेन किलर की दवाया बेचते थें।

नकली दवाइयो के व्यापारी हुए गिरफ्तार (UP News)

देहरादून पुलिस ने नकली दवाइयो के व्यापारीयो को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। जानकारी के अनुसार जग्सोंपल फार्मास्युटिकल के डिप्टी मेनेजर विक्रम सिंह ने दून पुलिस को सूचना दी थी कि देहरादून में उनकी कंपनी के नाम से फ्रॉड चल रहा है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की तो पता चला कि आरोपी सचिन शर्मा हरिद्वार और एक आरोपी विकास मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। जो अमेजन कालोनी सहस्त्रधारा रोड़ थाना रायपुर में रहते हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पुलिस ने करीब 4 करोड़ की नकली दवाई भी बरामद की है।

Also Read: UP News: देवरिया हत्याकांड में पीड़ित परिवारों ने किया अखिलेश से मिलने से इनकार, जानिए क्या बोले

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular