Sunday, July 7, 2024
HomeGovernment ActionUP News: अतीक के बेटे अली के गुर्गों ने जमीन पर कर...

UP News: अतीक के बेटे अली के गुर्गों ने जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा, खाली करने पर मांग रहे थे 50 लाख, विकास परिषद ने की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही   

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),UP News: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के गुर्गों के कब्जे की ज़मीन पर आज आवास विकास परिषद ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। आगरा की रहने वाली गज़ाला बेगम की ये ज़मीन 90 के दशक से कब्ज़ा की गई थी। बीच मे जब गज़ाला ने इस जमीन को खाली कराने को कहा तो ज़मीन पर कब्ज़ा करने वालो ने उससे 50 लाख की रंगदारी मांगी और अतीक के बेटे अली ने अपने गुर्गों से कहा कि इस जमीन को छोड़ना मत इस पर आफिस बनवाएंगे।

रंगदारी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

गज़ाला की बहन की शिकायत पर करेली थाने में अतीक के बेटे अली और उसके 6 करीबियों पर रंगदारी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसी कड़ी मे आज गज़ाला की शिकायत पर आवास विकास परिषद और पीडीए ने संयुक्त कार्यवाही करके अली के करीबियों का कब्ज़ा ज़मीन से हटवाया और दुकानों के निर्माण पर बुलडोज़र चला कर ध्वस्त किया।

इस बीच गज़ाला बेगम भी मौजूद थी उनका कहना है कि लम्बी लड़ाई के बाद आज सरकार ने उनको इंसाफ दिलाया है। सरकार के इस कदम का गज़ाला ने प्रशंसा की हैं।

ALSO READ: Gyanvapi Case: बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने ज्ञानवापी सर्वे पर दी अपनी प्रतिक्रिया, बोलीं- फैसला जल्द आ जाएगा तो यह पूरे देश के लिए अच्छा..

Benefits Of Hing: हींग खाने से होते है कई स्वास्थ्य लाभ, ऐसे करें प्रयोग मिलेगा फायदा

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular