Sunday, July 7, 2024
HomeAccident NewsUP News: बिजली के खंभे पर चढ़े निजी कर्मचारी को हाईटेंशन लाइन...

UP News: बिजली के खंभे पर चढ़े निजी कर्मचारी को हाईटेंशन लाइन से लगा करंट, हुई दर्दनाक मौत

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: फर्रुखाबाद जिले में तेज आंधी आई, जिससे हर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति गड़बड़ा गई। सलेमपुर फीडर का भी यही हाल रहा। क्षेत्र के लाइन मैनों को व्यवस्था दुरुस्त करने को क्षेत्र में भेजा गया। सलेमपुर फीडर के लाइन मैन विनोद के साथ गया निजी कर्मी जब एक पोल पर तार सही कर रहा था। तभी अचानक 11 हजार लाइन उपकेंद्र से चालू कर दी गई। जिससे करंट लगने से निजी कर्मी पोल से नीचे गिर गया । आनन फानन में साथी उसे जिला अस्पताल लोहिया लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। वही निजी कर्मी की मौत की सूचना पर लाइनमैन विनोद की हालत बिगड़ने पर उसे भी जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया।

ये है पूरा मामला

थाना राजेपुर क्षेत्र के पट्टी भरखा निवासी रामू राजपूत ठेकेदारी पर बिजली का काम करते थे। वह फर्रुखाबाद के एक निजी ठेकेदार से जुड़े हुए थे। वही राजेपुर ब्लॉक के सलेमपुर फीडर पर तैनात विनोद लाइन मैन के साथ क्षेत्र में बिजली का काम देखते है। गुरुवार को लाइन मैन विनोद, राम नगरिया फीडर के गुड्डू सहित अन्य साथी भी क्षेत्र में फाल्ट खोज कर विद्युत आपूर्ति ठीक करते रहे।

अचानक सप्लाई चालू होने के कारण लगा करंट

खाना खाने के बाद सभी लोग दुर्जनपुरवा के मजरा खिलौनिया पहुंचे। जहां पर विनोद ने सलेमपुर फीडर पर सूचना देकर शट डाउन लिया। जिसके बाद निजी कर्मचारी रामू पोल पर चढ़ गया। अचानक सप्लाई चालू होने से बिजली करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। लाइन मैन विनोद ने बताया की सलेमपुर फीडर के एसएसओ सतेंद्र फौजी ने बिना बताए लाइन चालू कर दी। जबकि उन्होंने पूछ कर शट डाउन लेकर ही लाइन सही करना शुरू किया था।

ALSO READ: UP बीजेपी अध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश,हार के कारणों पर सौंपी रिपोर्ट

परिजनों का बूरा हाल

घटना की सूचना पर जिला अस्पताल लोहिया में मृतक रामू राजपूत के पिता मुन्नू आ गए। उन्होंने बताया की रामू तीसरे नंबर का पुत्र था। दो पुत्रों की पहले ही मौत हो चुकी है। श्यामू, शिवचरण, बेटी राधा है। बेटे की एक साल पहले ही बहु रूबी से शादी हुई है। मां रामकली, पत्नी रूबी सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना स्थल कोतवाली फतेहगढ़ के सराह चौकी में लगने के चलते चौकी इंचार्ज सराह सतेंद्र सिंह जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे। शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया।

ALSO READ: UP Politics: प्रियंका गांधी ने अखिलेश यादव और डिंपल के लिए लिखी चिट्ठी, जानिए क्या कहा

 

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular