Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsUP News: मथुरा संस्कृति यूनिवर्सिटी में जम्मू कश्मीर से पढ़ने आए छात्रों...

UP News: मथुरा संस्कृति यूनिवर्सिटी में जम्मू कश्मीर से पढ़ने आए छात्रों द्वारा विद्यालय परिसर में पढ़ी गई नमाज

- Advertisement -

UP News (Namaz read by students in university): खबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले(Mathura District) से है जहां पर संस्कृति यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने का ताजा मामला सामने आया है। बता दें कि यह देश में एक प्रसिद्ध विश्वविद्यालय है जहां उत्तम शिक्षा के लिए छात्र-छात्राएं दूरदराज से आते हैं लेकिन संस्कृति यूनिवर्सिटी इन दिनों एक चर्चा का केंद्र बना हुआ है। जहां जम्मू-कश्मीर से आए कुछ विद्यार्थी जो की स्कॉलरशिप पर संस्कृति यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं। उन पर यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने का आरोप है।

खबर में खास:

  • अन्य छात्रों ने वीडियो बना किया सोशल मीडिया पर वायरल
  • हिंदू संगठनों ने दी एक बड़ा आंदोलन करने की धमकी

अन्य छात्रों ने वीडियो बना किया सोशल मीडिया पर वायरल

उनका ये नया कारनामा उस समय सामने आया जब संस्कृति यूनिवर्सिटी के मैदान में उनको नमाज पढ़ते देखा गया। यही नहीं नमाज अलग-अलग जगहों में खुले मैदान में बेफिक्र होकर पढ़ी जा रही थी तो वहीं इसका विद्यार्थियों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

हिंदू संगठनों ने दी एक बड़ा आंदोलन करने की धमकी

जब इस बारे में विद्यालय के वाइस चांसलर सचिन गुप्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने इस विषय में कुछ भी बताना उचित नहीं समझा और पूरे मामले में पल्ला झाड़ते नजर आए। संस्कृत यूनिवर्सिटी में हुई इस कृत्य से हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश है। जिस प्रकार यूनिवर्सिटी में हिंदुओं की भावनाओं से खेला जा रहा है और सबसे बड़ी बात जम्मू-कश्मीर से आए मुस्लिम छात्रों को यूनिवर्सिटी परिसर में नमाज पढ़ने की इजाजत किसने दी तो वहीं संस्कृति का नाम भी बदनाम किया गया। तो वहीं हिंदू संगठनों ने कहा कि अगर संस्कृति यूनिवर्सिटी बंद नहीं की गई तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Crime: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर चेन लुटेरे हुए घायल, इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी हुआ जख्मी

SHARE
Monu kumar
Monu kumar
मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular