Saturday, July 6, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUP: अमित शाह की संजय निषाद से मुलाकात, इन जातियों के आरक्षण...

UP: अमित शाह की संजय निषाद से मुलाकात, इन जातियों के आरक्षण की हुई बात

- Advertisement -

UP

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मौके पर निषाद पार्टी के मुखिया ने अमित शाह को स्मृति चिन्ह के रुप में ‘नाव’ भेंट की।

इस दौरान दोनों राजनेताओं के बीच कई जातियों को आरक्षण देने की बात हुई। संजय निषाद ने मुलाकात के दौरान अमित शाह से कहा कि मछुआ आरक्षण के लिए केवट, मल्लाह, बिन्द, कहार, कश्यप, तुरैहा, बाथम, रैकवार, धिवर, प्रजापति, भर, राजभर आदि जातियों को उत्तर प्रदेश सरकार में मझवार, तुरैहा, पासी, शिल्पकार जाति के नाम से अनुसूचित जाति का प्रमाण-पत्र जारी किया जाए। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री ने उन्हें संसद के अगले सत्र में आरक्षण के इस मुद्दे को सदन में पेश करने का आश्वासन दिया।

निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं को यूपी सरकार में निगम और बोर्ड में शामिल कराने का प्रस्ताव अमित शाह के समक्ष रखा। साथ ही यह भी कहा कि मछुआ समाज के कल्याण के लिए केंद्र की योजनाओं में उनकी प्रबल भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें: Uttrakhand: UKSSSC Bharti : आठ भर्ती परीक्षाओं की जांच का फैसला आज, परीक्षाएं होंगी रद्द या आएगा परिणाम

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular