Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUP TET 2021 Update : कल आएगा परीक्षा परिणाम

UP TET 2021 Update : कल आएगा परीक्षा परिणाम

- Advertisement -

UP TET 2021 Update


इंडिया न्यूज, लखनऊ: UP TET 2021 Update यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों अच्छी खबर है। गुरुवार को संशोधित उत्तरमाला जारी होने के बाद शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित होगा।

फरवरी में जारी होना था परिणाम

फरवरी के अंतिम सप्ताह में परीक्षा परिणाम जारी होना था, लेकिन आचार संहिता के चलते सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन से इस बाबत मंजूरी मांगी थी। इसके चलते मामला लटक गया और परिणाम जारी नहीं हो सका था। अब नई सरकार के गठन के बाद शासन ने सचिव पीएनपी को परिणाम जारी करने का निर्देश दिए है।

Also Read : Fire Broke out in Moradabad Ramlila Ground Fair : मुरादाबाद रामलीला ग्राउंड मेले में आग लगने से मचा हड़कंप

नवंबर 21 में हुई थी परीक्षा 

यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2021) 28 नवंबर 2021 को आयोजित की गई थी लेकिन पेपर आउट होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके चलते सरकार की बहुत किरकिरी हुई। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी समेत कई लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके बाद नए सचिव की नियुक्ति की गई।

25 फरवरी को ही जारी होना था रिजल्ट UP TET 2021 Update 

सरकार ने एक माह में परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन परीक्षा 23 जनवरी 2022 को संपन्न हुई। दोबारा हुई परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी को जारी किया जाना था, इससे पहले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई।
बुधवार को परिणाम जारी करने के लिए शासन की मंजूरी मिलने के बाद अब परिणाम जारी करने की तैयारी अंतिम दौर में है।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के मुताबिक गुरुवार को संशोधित उत्तरमाला जारी की जाएगी। आठ अप्रैल को परिणाम जारी होगा। यह परीक्षा 21 लाख अभ्यर्थियों ने दी थी।

Also Read : ITI student dies in Shamli : शामली में आईटीआई छात्र की संदिग्ध हालात में मौत

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

SHARE
Ajay Dubey
Ajay Dubey
India News Senior Sub Editor. Danik jagran & Amarujala as a City & Crime Reporter 15 Years.
RELATED ARTICLES

Most Popular