Sunday, July 7, 2024
HomeLatest NewsUP Weather Updates: वाराणसी में बढ़ते तापमान से हाल हुआ बेहाल! पारा...

UP Weather Updates: वाराणसी में बढ़ते तापमान से हाल हुआ बेहाल! पारा हाई, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Updates: यूपी के वाराणसी में गर्मी का कहर जारी है। हाल कुछ यूं है कि सुबह से शाम तक कड़ी धूप लोगों को झुलसा रही है तो वहीं रात में भी गर्म हवाओं के कारण लोग बेचैन और गर्मी से बेहाल दिख रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक वाराणसी में आने वाले तीन से चार दिनों तक गर्मी का कहर बना रहेगा। इसके अलावा दोपहर के समय लू के थपेड़े भी लोगों को परेशान करते दिखेंगे।

वाराणसी-लखनऊ में तापमान 42 से 45 डिग्री तक रहने का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक वाराणसी और राजधानी लखनऊ में तापमान 42 डिग्री से 45 डिग्री के आस-पास रह सकता है। वहीं अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इसके अलावा सोमवार को भी पूरे दिन लोगों को गर्मी का एहसास होता हुआ दिखेगा। इसके अलावा एक से दो दिनों में हीट वेब का कहर भी लोगों को झेलना पड़ सकता है।

गर्मी से बचने के लिए लोग कर रहे तरह-तरह के उपाय

वाराणसी में गर्मी की तपिश से बचने के लिए लोग अब तमाम कोशिशें कर रहे हैं। सड़कों पर लोग गले और सिर पर गमछा लेकर निकल रहे हैं। कुछ तो उसके सहारे चल रहे हैं। तोकि लू से बचा जा सके। वहीं दूसरी तरफ लू से बचा जा सकें इसके लिए आम का पन्ना और जूस भी लोगों का सहारा बना हुआ है। वाराणसी और आस-पास के इलाकों में लोगों को 15 मई तक ऐसे ही गर्मी का कहर झेलना पड़ सकता है।

SHARE
Monu kumar
Monu kumar
मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular