Sunday, July 7, 2024
HomeSarkari NaukriUPTET 2021 Update: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 दिसंबर को हो...

UPTET 2021 Update: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 दिसंबर को हो सकती है आयोजित

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UPTET 2021 Update: बीते रविवार 28 नवंबर 2021 को प्रदेश के तीन जिलों में होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के पेपर लीक होने के चलते शुरू होने से कुछ समय पहले ही स्थगित कर दिया गया। इस खबर को जंगल की आग की तरह फैलने में देर नहीं लगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में जांच के आदेश देते हुए कहा कि यूपीटीईटी 2021 पेपर लीक में दोषी पाए गये लोगों के घरों पर सरकार का बुलडोजर चलेगा।

UPTET 2021 Update

साथ ही, इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। यूपीटीईटी की परीक्षा में जुटे लगभग 15 लाख उम्मीदवारों को अब यूपीटीईटी 2021 रिवाइज्ड डेट का इंतजार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन अब 28 दिसंबर 2021 को किया जा सकता है।

UPTET paper Leaked :यूपीटीईटी का पेपर हुआ लीक, रद की गई परीक्षा

जल्द जारी हो सकती है आधिकारिक सूचना UPTET 2021 Update

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (यूपीपीईबी) जो कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करता है, उसने अभी तक यूपीटीईटी 2021 की नई तारीख को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यूपीटीईटी 2021 रिवाइज्ड डेट को लेकर आधिकारिक वेबसाइट, ४स्रीि’ी.िॅङ्म५.्रल्ल पर इस सप्ताह अपडेट जारी किया जा सकता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश टीईटी 2021 रिवाइज्ड डेट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह यूपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

यूपीटीईटी 2021 एडमिट कार्ड भी हो सकते हैं जारी UPTET 2021 Update

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपीटीईटी 2021) की नई परीक्षा तिथि पर उम्मीदवारों के लिए परीक्षा देने हेतु जरूरी प्रवेश पत्र क्या फिर से जारी होंगे या पहले जारी एडमिट कार्ड जरिए आवंटित केंद्र पर ही उम्मीदवार परीक्षा दे पाएंगे, इस पर स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है। यूपीपीईबी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा तारीख को लेकर इस सप्ताह संभावित अपडेट में यूपीटीईटी एडमिट कार्ड 2021 को लेकर भी सूचना जारी की जाएगी।

Read More: UP Police SI admit card 2021: यूपीपीआरपीबी ने जारी किए SI और ASI के एडमिट कार्ड जारी, जानिए कहां से करें डाउनलोड

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular