Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsUttar Pradesh: में बिजली कर्मियों का हड़ताल, मंत्री बोले- गड़बड़ी की तो...

Uttar Pradesh: में बिजली कर्मियों का हड़ताल, मंत्री बोले- गड़बड़ी की तो लगाएंगे रासुका-एस्मा

- Advertisement -

(Electricians strike begins in UP) उत्तर प्रदेश के बिजलीकर्मियों की 72 घंटे की हड़ताल गुरुवार रात 10 बजे से शुरू हो गई है। इस हड़ताल को अपना समर्थन देते हुए देशभर के 27 लाख बिजलीकर्मी सड़कों पर उतर आए हैं। हड़ताल पर गए बिजली कर्मियों ने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान किसी भी बिजलीकर्मी को गिरफ्तार किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। वहीं योगी सरकार सख्ती के मूड में आ गई है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा() ने कहा कि कार्यों में व्यवधान डालने, कार्मिक के साथ दुर्व्यवहार करने, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने की स्थिति में एनएसए और रासुका के प्रावधानों के तहत भी कार्यवार्ई की जाएगी।

खबर में खास:

  • कर्मचारियों ने सरकार को धमकी, मंत्री ने भी किया पलटवार
  • पावर कॉरपोरेशन के व्यवहार के कारण हम सड़कों पर- आंदोलनकारी बिजलीकर्मी

कर्मचारियों ने सरकार को धमकी, मंत्री ने भी किया पलटवार

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया है। गुरुवार रात से पूरे राज्य में कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों ने कहा है कि अगर हमारे किसी कर्मचारी पर एक्शन लिया गया तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे। वहीं, मंत्री शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल विद्युत व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यवधान डालने पर एस्मा के तहत एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में रुकावट पैदा करनेवाले और लोगों की सुविधाओं में अड़चनें पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

पावर कॉरपोरेशन के व्यवहार के कारण हम सड़कों पर- आंदोलनकारी बिजलीकर्मी

आंदोलन करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि जो समझौता हुआ था। उसे लागू भी करना चाहिए। अगर समझौते का पालन नहीं होगा तो प्रश्नचिन्ह खड़ा होगा। हमारी नाराजगी किसी से भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि एक लाख कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे देश के 27 लाख कर्मियों के संगठन भी हमारे समर्थन में आए हैं। कर्मचारी संगठन का  कहना है कि गुरुवार की मीटिंग में भी प्रबंधन के लोग नहीं आए। पावर कॉरपोरेशन के व्यवहार के कारण हम हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हुए। हम किसी से भी बात करने को तैयार हैं।

Mehbooba Mufti: महबूबा मुफ्ती के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने पर भड़के मुस्लिम धर्मगुरु कहा-“जो पूजा करेगा वह इस्लाम से खारिज होगा”

SHARE
Monu kumar
Monu kumar
मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular