होम / Lakhimpur Kheri Crime: पड़ोसी ने SUV से कुचला विदेशी नस्ल का डॉगी, थाने पहुंचा मालिक, बेटी ने छोड़ा खाना पीना

Lakhimpur Kheri Crime: पड़ोसी ने SUV से कुचला विदेशी नस्ल का डॉगी, थाने पहुंचा मालिक, बेटी ने छोड़ा खाना पीना

• LAST UPDATED : April 18, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), Lakhimpur Kheri Crime: कुत्ते को कुचलने के मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। वह पालतू कुत्ता उस लड़की के काफी करीब था, लड़की बेहद परेशान थी इस घटना के बाद उसने खाना पीना तक छोड़ दिया था।

Also Read-  Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने मानी अपनी गलती! अब किया बड़ा ऐलान

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक लड़की को Dachshund नामक विदेशी नस्ल का महंगा कुत्ता मिला । कुत्ता घरवाले और लड़की का लाडला था । लेकिन बीते दिन पहले उनके पडोसी ने उस कुत्ते को अपने लक्ज़री कार से कुचल दिया। थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी मोहल्ले के रहने वाले गौरव शर्मा और उनकी पत्नी पारुल शर्मा ने अपनी बेटी रिद्धि को बर्थडे गिफ्ट के तौर पर विदेशी नस्ल का कुत्ता दिया । रिद्धि ने प्यार से इस डॉगी का नाम ‘डे’ रखा था। डॉगी को लेकर वो काफी भावुक थी।

पडोसी शख्स निकला गुनेहगार

उस घटना वाले दिन जब उनका डॉगी घर के बाहर घूम रहा था, तभी पड़ोस के रहने वाले एक शख्स ने अपनी लक्ज़री KIA कार से उस डॉगी को मौत के घाट उतार दिया। जिसके चलते रिद्धि उदास रहने लगी और उसने खाना पीना भी छोड़ दिया। जिस पर रिद्धि के माता -पिता पारुल शर्मा अवं गौरव शर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर उस पडोसी शख्स पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है की पडोसी के कारण डॉगी की जान और उनकी बच्ची का चैन दोनों चला गया। उस बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस की कार्रवाई जारी

गौरव शर्मा खीरी एसपी ऑफिस पहुंचे शिकायत लेकर , उन्होंने कहा कि कार चालक रोकने के बाद भी नहीं रुका, वो तेज रफ्तार में घर के सामने से निकल रहा था । इसी बीच उसने डॉगी को कुचल दिया। आपत्ति जताने पर कार चालक ने कहा कि सड़क कुत्तों के लिए नहीं है। वहीं, पारुल शर्मा ने कहा कि कार ने डॉगी को पूरी तरह से कुचल दिया था, मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। अगर उस वक्त कोई बच्चा होता तो वो भी कार की चपेट में आ सकता था।
फ़िलहाल पुलिस इस केस पर करवाई करेगी।

Also Read- Fatehpur News: थाना परिसर में लगी भीषण आग! कई गाड़ियां जलकर राख

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox