होम / UP: पुलिस ने किया महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर, सब-इंस्पेक्टर और 3 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज

UP: पुलिस ने किया महिला को थर्ड डिग्री टॉर्चर, सब-इंस्पेक्टर और 3 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज

• LAST UPDATED : May 5, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP: यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ में चोरी का आरोप लगाकर एक महिला पर बेरहमी थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया है। जिसके बाद लेडी सब-इंस्पेक्टर और तीन अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गई है।

चौकी पर महिला को बेरहमी से पीटा

मामला हजरतगंज की दारुलशफा पुलिस चौकी क्षेत्र का है। बता दें कि यहां एक महिला पर चोरी का आरोप लगा था। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को पकड़कर चौकी ले आई। इसके बाद चौकी पर महिला की बेरहमी से पिटाई की गई।

ये भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच आकाश आनंद की रैलियां हुई रद्द , प्रचार करेंगी मायावती

मामले को लेकर महिला के परिवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट के आदेश पर महिला चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 342 और 384 के तहत कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें:- LokSabha Election: प्रमोद कृष्णम- कांग्रेस जल्द ही दो गुटों में बंट जाएगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox