Sunday, July 7, 2024
HomeLatest NewsUttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड के पौड़ी में बादल फटने से घरों में...

Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड के पौड़ी में बादल फटने से घरों में घुसा पानी, सड़कों पर आया मलबा

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Cloud Burst: पौड़ी गढ़वाल जिले में बादल फटने से भारी क्षति हुई है। इस आपदा के परिणामस्वरूप आसमान से आई कई घरों और दुकानों में पानी भर गया है। राज्य राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा पानी से नष्ट हो गया है, जिसके कारण मार्ग बंद हो गया है जिला प्रशासन ने आज़ाद बचाव अभियान की शुरुआत की है और लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है।

पौड़ी गढ़वाल को सुखद और फरसाडी गाँव में बादल फटने से ज्यादा असर देखने को मिला है। यहां के कई घरों में पानी घुस गया, स्टेट हाईवे 32 पर 30 मीटर सड़क पूरी तरह खराब हो गई है। जगह-जगह सड़कों पर मलबा आ गया है, जिसकी वजह से रास्ते बंद हो गए। तीन से चार जगहों पर मलबा आने की वजह से सड़क मार्ग बंद हो गया है।

हालात को देखते हुए जिला प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है। DM आशीष चौहान ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर को तत्काल प्रभावित इलाके में पहुंचने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग की टीम को भी प्रभावित क्षेत्र में रवाना कर दिया है। प्रशासन ने प्रभावित लोगों को तत्काल सुरक्षित जगहों पर ले जाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: UP Crime: दबंगों ने युवक को बेरहमी से बंधक बनाकर पीटा, सिर के काटे बाल, मरा समझकर भाग गए

ये भी पढ़ें: UP News: लोडर टेंपो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular