Sunday, May 19, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand: CM योगी बद्रीनाथ दर्शन के बाद पहुंचे केदारनाथ

Uttarakhand: CM योगी बद्रीनाथ दर्शन के बाद पहुंचे केदारनाथ

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़),CM Yogi Adityanath Uttarakhand Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ केदरनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचे। ये सीएम योगी का तीसरे दिन का दौरा है। मुख्यमंत्री योगी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ हेलीपैड पर उतरे। गौरतलब है कि खराब मौसम के कारण सीएम योगी ने केदारनाथ धाम की यात्रा को स्थगित कर दी थी। सुरक्षा एजेंसियों के नाम पर सीएम योगी बद्रीनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने चले गए थे। जब मौसम में सुधार हुआ उसके बद फिर एक बार सीएम ने केदारनाथ यात्रा का प्लान बनाया। प्लान के अनुसार सीएम योगी लाव लश्कर के साथ बाबा ने केदरानथ के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। उनके साथ मुख्य सचिव यूपी भी के दुर्गा शंकर मिश्र और अन्य अधिकारी भी केदारनाथ पहुंचे।

बीते दिन किए थे बद्रीनाथ धाम के दर्शन

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शनिवार शाम श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। सीएम योगी सीधे सीमा पर तैनात जवानों की हौसला-अफजाई हेतु भारत की तिब्बत से लगी माणा पास बार्डर पर घसतोली गए। मौसम खराब होने के कारण उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वो श्री केदारनाथ धाम नहीं पहुंच सके थे। तत्पश्चात बदरीनाथ पहुंच कर वह बीआरओ गेस्ट हाउस में अल्प विश्राम के बाद सीधे  माणा पास  बार्डर हेतु रवाना हो गये‌। संभावना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल रविवार को सुबह भगवान बदरीविशाल के दर्शन किया।

ALSO READ: इजरायल में फंसी Bollywood की ये मशहूर एक्ट्रेस, नहीं हो पा रहा संपर्क 

प्रेमिका के चक्कर में दो दोस्त बने दुश्मन, फिर हुआ खूनी खेल का तांडव

Uttarakhand: अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, सीएम धामी की तारीफ में कहीं ये बात

 

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत ITV(India News)से की है। ये इंडिया न्यूज़ के साथ पिछले 11 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular