Tuesday, July 9, 2024
Homeउत्तराखंडDehradun: बच्ची को पाल नहीं सकती...लिखकर दुधमुंही को नहर किनारे छोड़ गई...

Dehradun: बच्ची को पाल नहीं सकती…लिखकर दुधमुंही को नहर किनारे छोड़ गई मां

- Advertisement -

Dehradun

इंडिया न्यूज, देहरादून (Uttarakhand): उत्तराखंड में एक माह की दुधमुंही बेटी का पालन-पोषण करने में असमर्थ एक लाचार मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को नहर किनारे लावारिस हालत में छोड़ दिया। बच्ची कंबल में लिपटी मिली। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद बच्ची को बाल शिशु कल्याण केंद्र, केदारपुरम, देहरादून भेज दिया। अब उसके माता-पिता की तलाश की जा रही है।

बच्ची को शिशु कल्याण केंद्र भिजवाया
पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर अनूप सिंह निवासी छोटूवाला और उनकी बेटी नीलम को अंबाड़ी नहर के किनारे कंबल में लिपटी बच्ची दिखाई दी। उन्होंने आसपास पता किया लेकिन परिजनों का पता नहीं चला। दोनों बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची के स्वास्थ्य की जांच कराई। पूरी तरह स्वस्थ होने पर पुलिस ने बाल कल्याण समिति, देहरादून को सूचना दी। समिति की सहायता से बच्ची को शिशु कल्याण केंद्र भिजवाया गया।

विकासनगर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बच्ची के पास ही कपड़ों की एक पोटली थी। इसमें साबुन आदि रखे हुए थे। मौके से एक पर्ची भी मिली। इसमें लिखा है कि उसकी और भी बेटियां हैं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते वे इस बच्ची की अच्छी देखभाल नहीं कर सकते।
कोतवाल ने बताया कि इस संबंध में सभी पुलिस थानों और चौकियों को सूचित कर दिया गया है। बच्ची के माता-पिता का पता लगाया जा रहा है। जिस जगह वह मिली, वहां आसपास रहने वाले लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: क्रिसमस के बाद बर्फबारी होने की उम्मीद, मसूरी के कंपनी गार्डन में बिछी पाले की सफेद चादर

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular