Sunday, July 7, 2024
HomeGovernment ActionUttarakhand News: प्रशासन का एक बड़ा फेरबदल, 2 आईएएस सहीत 50 PCS...

Uttarakhand News: प्रशासन का एक बड़ा फेरबदल, 2 आईएएस सहीत 50 PCS अफसरों का किया गया तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट  

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: धामी सरकार ने बीति रात एक और बड़े प्रशासनिक फेरबदल को अंजाम दिया है। प्रदेश के दो आईएएस अफसर समेत 50 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। शासन के अपर सचिव शहरी विकास पद पर तैनात नवनीत पांडेय को चंपावत के जिलाधिकारी बना दिया गया है। वहीं शासन ने कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर भी इधर से उधर किए हैं।सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने इस से संबंधित आदेश भी देर रात को जारी कर दिया हैं।

यहां हुआ तबादला

जारी आदेशों अनुसार, एडीएम रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी संभाल रहे दीपेंद्र सिंह नेगी को एडीएम हरिद्वार, एडीएम हरिद्वार वीर सिंह बुदियाल को एडीएम रुद्रप्रयाग, राजस्व परिषद देहरादून में संबंध किए गए शिवकुमार बरनवाल को एडीएम पिथौरागढ़, एडीएम नैनीताल अशोक कुमार जोशी को एडीएम ऊधमसिंह नगर, एडीएम पिथौरागढ़ फिंचाराम को एडीएम नैनीताल के पद पर तबादला किया गया।

प्रदेश के 15 पीसीएस अधिपति को डिप्टी कलेक्टर पद दिया गया

  • अबरार अहमद को पौड़ी
  • मुकेश चंद्र रमोला को उत्तरकाशी
  • विपिन चंद्र पंत को नैनीताल
  • शालिनी मौर्या को पौड़ी
  • नवाजिश खलीक को पौड़ी
  • मंजू को टिहरी
  • अमृता को ऊधम सिंह नगर
  • यशवीर सिंह को पिथौरागढ़
  • चंद्र शेखर को अल्मोड़ा
  • आशीष चंद्र घिल्डियाल को रूद्रप्रयाग
  • श्रेष्ठ गुनसोला व मंजीत सिंह गिल को पिथौरागढ़
  • सुनील कुमार को अल्मोड़ा
  • पूनम पंत को नैनीताल
  • नीलू चावला को देहरादून
  • अजय वीर सिंह को हरिद्वार
  • गौरव पांडेय को ऊधमसिंह नगर
  • आकाश जोशी को चंपावत
  • हर गिरी को देहरादून

डिप्टी कलेक्टर पूरण सिंह राणा का तबादला देहरादून में जीएम पद

  • रुद्रप्रयाग की डिप्टी कलेक्टर अपर्णा ढ़ौढियाल को देहरादून
  • नैनीताल के योगेश सिंह मेहरा को देहरादून
  • हरिद्वार से बृजेश कुमार तिवारी उत्तरकाशी
  • अल्मोड़ा से गोपाल सिंह चौहान को हरिद्वार
  • ऊधम सिंह नगर की सीमा विश्वकर्मा को अल्मोड़ा
  • पिथौरागढ़ से अनुराग आर्य को बागेश्वर का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया
  • नैनीताल में उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में उपनिदेशक नंदन सिंह नगन्याल अल्मोड़ा के डिप्टी कलेक्टर पद
  • डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार सिंह को नैनीताल से हरिद्वार
  • गौरव चटवाल को नैनीताल से ऊधमसिंह नगर
  • प्रमोद कुमार को पौड़ी से नैनीताल
  • लक्ष्मी राज चौहान को टिहरी से हरिद्वार
  • संदीप कुमार सिंह को पौड़ी से टिहरी
  • कृष्णनाथ गोस्वामी से टिहरी से नैनीताल
  • जितेंद्र वर्मा रूद्रप्रयाग से बागेश्वर
  • देवेंद्र सिंह टिहरी से रूद्रप्रयाग
  • प्रेमलाल टिहरी से हरिद्वार से शैलेंद्र सिंह नेगी को देहरादून से टिहरी
  • सौरभ असवाल को देहरादून से चंपावत
  • नूपुर को हरिद्वार से पौड़ी
  • जितेंद्र कुमार उत्तरकाशी से हरिद्वार डिप्टी कलेक्टर पद
  • नरेश चंद दुर्गापाल को देहरादून डिप्टी कलेक्टर के पद से रुद्रपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया
  • सीडीओ ऊधम सिंह नगर विशाल मिश्रा से नगर निगम रुद्रपुर के नगर आयुक्त का प्रभार से हटा दिया गया
  • हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर पूरण सिंह राणा का तबादला सिडकुल देहरादून के जीएम पद पर किया गया
  • डिप्टी कलेक्टर शिप्रा जोशी को अल्मोड़ा से नगर निगम रुद्रपुर के उपनगर आयुक्त के पद पर भेजा गया
  • डिप्टी कलेक्टर पौड़ी मुक्ता मिश्र को शहरी विकास निदेशालय देहरादून में संयुक्त निदेशक बनाया गया
  • मीनाक्षी पटवाल को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी से उपायुक्त भूमि व्यवस्था राजस्व परिषद देहरादून के पद पर भेजा गया
  • डिप्टी कलेक्टर चंपावत अनिल कुमार चन्याल को पौड़ी भेजा गया।

 

ALSO READ: 

Yamunotri Highway: दुखद हादसा! यात्रियों से भरी बस में खिड़की तोड़ अंदर घुसा बोल्डर, एक महिला की मौके पर मौत, कई गंभीर रूप से घायल 

Tilu Rauteli Awards: प्रदेश की 13 वीरांगनाओं को मिला तीलू रौतेली राज्य स्तरीय पुरस्कार, मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित  

 

 

 

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular