Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand News: पर्यटन विभाग के कार्यकारी अधिकारी ने बद्रीनाथ धाम पहुंच प्रधानमंत्री...

Uttarakhand News: पर्यटन विभाग के कार्यकारी अधिकारी ने बद्रीनाथ धाम पहुंच प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान का लिया जायाज, इस दौरान भगवान बद्रीनाथ की पूजा

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Uttarakhand: पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी भाष्कर खुल्बे एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव  मंगेश घिल्डियाल ने शनिवार को बद्रीनाथ धाम पहुंच कर मा.प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्या का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भगवान बद्रीनाथ की पूजा व दर्शन भी किए।

कार्यकारी ने तेजी से चल रहे कर्य की सरहना

श्री खुल्बे ने बदरीनाथ में पुनर्निर्माण कार्या की अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी जिस तेजी के साथ बदरीनाथ में पुनर्निर्माण कार्ये चल रहे है वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ में और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

इस दौरान उन्होंने बीआरओ बाईपास सडक, वनवे लूप रोड, शेष नेत्र व बदरीश झील, अराइवल प्लाजा, अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट एवं अस्पताल विस्तारीकरण कार्याे का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया। पुनर्निर्माण कार्यो में लगे इंजीनियर, मजदूर एवं मशीनरी के बारे जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पुनर्निर्माण कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए।

मास्टर प्लान से कराया अवगत

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्ये की प्रगति के संबध में विस्तार से अवगत कराया। इस दौरान एसडीएम कुमकुम जोशी, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, गावर कंपनी के प्रोजेक्ट डारेक्टर पीएल सोनी, अनिरुद्ध काला, ईओ सुनील पुरोहित, तहसीलदार रवि शाह सहित निर्माणदायी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ALSO READ: Chadham Yatra: चाय के साथ खाने पीने की चीजें भी दोगुनी महंगी, तीर्थयात्रियों को करनी पड़ रही है जेब ढीली, यात्रा के ये हाल उठा रहे कई सवाल

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular