Sunday, July 7, 2024
HomeToday WeatherUttarakhand Weather: मौसम का कहर! थोड़ी देर की बारिश ने माचाया तांडव,...

Uttarakhand Weather: मौसम का कहर! थोड़ी देर की बारिश ने माचाया तांडव, यमुनोत्री में पेड़ गिरने से 1 की मौत

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के साथ तेज तूफान चला जिससे कई जगहों पर नुकसान की खबरें सामने आई। वहीं उत्तरकाशी के जिले बड़कोट में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक विशाल पेड़ होटल पर गिर गया, जिसकी चपेट में एक महिला आ गई। जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई।

बाल-बाल बचे अन्य लोग

आज यानि गुरुवार देर शाम तेज आंधी बारिश के चलते यमुनोत्री हाईवे पर खरादी कस्बे के पास  एक भारी पेड़ होटल घुस गया। इसी दौरान होटल के किचन में ही सास-बहू बैठे थी। इस हादसे में होटल संचालक की पत्नी (बहू) की मौत हो गई। मौके पर मौजूद अन्य लोग बाल-बाल बचे।

चारधाम यात्रा बड़ी चुनौती

पुलिस ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए लिखा है कि ‘कृपया सभी लोग सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें। साथ ही मौसम विभाग की ओर से चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से भी मौसम की जानकारी के बाद यात्रा पर आने की अपील की जा रही है।

ALSO READ: Pindar River: पिंडर पुल के हालात हुए बदतर, बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular