Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तराखंडUttarakhand weather: उत्तराखंड में जल्द बदलेगा मौसम, तीन जिलों में बारिश-बर्फबारी और...

Uttarakhand weather: उत्तराखंड में जल्द बदलेगा मौसम, तीन जिलों में बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि के आसार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज: (Weather will change soon in Uttarakhand) आज से प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा। एक मार्च तक कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। साथ ही चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, बागेश्वर जिलों के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ओलावृष्टि के आसार है।

खबर में खास:-

  • प्रदेश में एक मार्च तक कई जिलों में मौसम खराब बना रहेगा

  • ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी गिरने की संभावना

  • फरवरी में हुई सामान्य से कम बारिश

ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी गिरने की संभावना

उत्तराखंड में जल्द ही मौसम करवट लेने वाला है। बता दें, उत्तर पूर्वी हवाओं के चलते अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार से दो मार्च तक राज्य के पर्वतीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उसके साथ ही 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। कई ऐसे इलाकें है जहां बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है।

फरवरी में हुई सामान्य से कम बारिश

पिछले कई दिनों से राज्य के मैदान से लेकर पहाड़ इलाकों में गर्मी देखने को मिली । बता दें कि पर्वतीय इलाकों में दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री का आंकड़ा छू रहा है। जिसके चलते लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, आने वाले कुछ ही दिनों में गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है। इस बार पूरे फरवरी माह में सिर्फ तीन बार ही हल्की बारिश देखने को मिली है।

Also Read: Nainital News: नैनीताल में महिला होली की धूम, होली गीतों पर जमकर थिरकी महिलाएं

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular