Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशVaranasi: रेलवे प्रशासन की गलती से कैंट स्टेशन पर यात्रियों के बीच...

Varanasi: रेलवे प्रशासन की गलती से कैंट स्टेशन पर यात्रियों के बीच भारी तनाव, आरपीएफ और जीआरपी ने लोगों का गुस्सा कराया शांत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, वाराणसी: कैंट स्टेशन पर गलत अनाउंसमेंट की वजह से यात्रियों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। शनिवार को दोपहर करीब सवा एक बजे मोबाइल पर मैसेज किया कि वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी के बजाय प्रयागराज तक ही आएगी। जिससे लोगों में काफी आक्रोश नजर आया। हालांकि बाद में आरपीएफ और जीआरपी की मदद से नाराज लोगों को शांत कराया गया।

तकनीकी कारणों की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस हुई लेट
वाराणसी से दिल्ली जाने और आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस तकनीकी कारणों से आज कई घंटे विलंब से चल रही है। यह ट्रेन आज वाराणसी से अपने निर्धारित समय से करीब छह घंटे की देरी से रात 9:15 पर रवाना होगी। इस कारण वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचे यात्री परेशानी का सामना कर रहे हैं। ट्रेन के विलंब होने के कारण यात्री वेटिंग रूम में इंतजार कर रहे हैं। बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन अधीक्षक से अपनी परेशानियों को बता रहे हैं।

शताब्दी एक्सप्रेस में शिफ्ट किए गए यात्री
वंदे भारत एक्सप्रेस के कई यात्री सुबह 10 बजे कैंट स्टेशन पहुंच गए थे। तकनीकी कारणों से ट्रेन लेट होने की सूचना पर मायूस हो उठे। इस बीच प्रयागराज स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस समाप्त होने की गलत जानकारी मिलते ही कैंट स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे यात्री भारी तनाव में आ गए। उन्होंने स्टेशन निदेशक कार्यालय कड़ी आपत्ति जताई। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से वाराणसी आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तकनीकी खराबी आने के चलते खुर्जा जंक्शन पर रोक दी गई। बताया जा रहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इमरजेसी ब्रेक जाम हो गए थे। इसके बाद खुर्जा जंक्शन पर शताब्दी एक्सप्रेस में सभी यात्रियों को शिफ्ट कर वाराणसी रवाना किया गया।

यह भी पढ़े- Ayodhya: छठे दीपोत्सव में इस बार देर तर जलते रहेंगे दिए, जानिए योगी सरकार का खास प्लान

महिला डॉक्टर ने हिजाब के विरोध में काटे अपने बाल, बोलीं- लोग हमें न बताएं कि हम कैसे रहें

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular