Monday, July 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशVaranasi: अग्निवीर बनाने का झांसा देकर नेपाली युवक ने ठगे पैसे, ...

Varanasi: अग्निवीर बनाने का झांसा देकर नेपाली युवक ने ठगे पैसे, आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

Varanasi

इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने इंडियन आर्मी में अग्निवीर बनाने का झांसा देकर युवाओं से पैसे ठगने वाले गिरोह के नेपाली युवक को टीम ने वाराणसी से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मिलिट्री इंटेलिजेंस के इनपुट के अंतर्गत हुई है। उसके तहत आरोपी युवक की शिनाख्त नेपाल के क्याक्मी निवासी वेल नारायण मानेंधर के तौर पर हुई है। इसके साथ ही टीम ने उसके पास से दो आधार कार्ड, नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र, 17 हजार रुपए नेपाली करेंसी, 800 रुपए भारतीय करेंसी और एक मोबाइल बरामद किया है।

झांसा देकर जालसाजों ने तीन-तीन लाख रुपए ठगे

वाराणसी इकाई के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी और इसके आसपास के जिलों में अग्निवीर भर्ती के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठगने का इनपुट मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिला था। इस पर एसटीएफ की वाराणसी इकाई को अभिसूचना संकलन और कार्रवाई के लिए कहा गया। जांच-पड़ताल में पता चला कि 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक वाराणसी के छावनी क्षेत्र में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की गई थी। इसमें असफल हुए कैंडिडेट्स को पास कराने का झांसा देकर जालसाजों द्वारा तीन-तीन लाख रुपए ठगे गए हैं।

छह महीने से नमस्ते रेस्टोरेंट में बनाता था खाना
आरोपी युवक का कहना है कि वह नेपाल का निवासी है। वह पिछले छह महीने से कैंट इलाके के नमस्ते रेस्टोरेंट में खाना बनाता था। यहीं पर वेल नारायण मानेंधर की मुलाकात नेपाल के रहने वाले दिवस विश्वकर्मा से हुई। दिवस विश्वकर्मा 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर में डी-कंपनी में सिपाही है। विश्वकर्मा ने मानेंधर को बताया था कि अग्निवीर भर्ती रैली होने वाली है लेकिन कोई कैंडिडेट होगा तो बताना।

युवकों से अकाउंट में मंगवाए पैसे
इसके बाद से वेल नारायण मानेंधर ने मिर्जापुर के रहने वाले आयुष सिंह से संपर्क किया। आयुष ने चंदौली के रहने वाले अपने तीन अन्य साथी सचिन, वीरेंद्र और मनीष को भी दिवस विश्वकर्मा से मिलाया। उसके बाद विश्वकर्मा ने चारों युवकों से अपने अकाउंट में कुछ पैसे मंगवाए गए और बाकी उसने कैश लिया। इसी क्रम को जारी रखते हुए मंगलवार को उन्हीं चार कैंडिडेट को मेडिकल के लिए शहीद पार्क में बुलाया था। एसटीएफ ने पार्क से ही वेल नारायण मानेंधर पकड़ा गया। गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: आग में सुलगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जरा सी चूक से हुई घटना, सुरक्षाकर्मी ने दर्ज कराया छात्रों पर मुकदमा 

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular