Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशVaranasi: रूसी गर्लफेंड को नहीं दिया यूक्रेनी बॉयफ्रेंड का शव, दूतावास किया...

Varanasi: रूसी गर्लफेंड को नहीं दिया यूक्रेनी बॉयफ्रेंड का शव, दूतावास किया मना

- Advertisement -

Varanasi

इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh): रूस-यूक्रेन महायुद्ध का असर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी देखने को मिला है। यहां एक ऐसा मामला सामने आया है। जो युद्ध का दर्दनाक पहलू बयान कर रही है। यहां एक युवक-युवती के रिश्ते पर युद्ध की वो आंच पड़ी है। जिसकी तपिश किसी को भी महसूस हो सकती है।

ये पूरी कहानी सामने तब आई, जब वाराणसी में एक यूक्रेनी नागरिक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले शख्स का शव जब उसकी गर्लफ्रेंड ने मांगा, तो यूक्रेनी दूतावास की तरफ से मना कर दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मरने वाले शख्स की गर्लफेंड रूसी की नागरिक है।

बीते 26 दिसंबर को वाराणसी में यूक्रेन के नागरिक कोस्टेंटिन ने आत्महत्या कर ली थी। वाराणसी के नारदघाट स्थित एक गेस्ट हाउस में कोस्टेंटीन ने रस्सी के फंदे से मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि जनवरी में उसका वीजा खत्म होने वाला था। ऐसे में उसे यूक्रेन वापस जाना पड़ता। लेकिन उसके पहले ही उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया। साथ ही शव के दाह संस्कार के लिए दूतावास से सम्पर्क किया।

यह भी पढ़ें: दरोगा ने कवियत्री से रेप कर बनाया गंदा वीडियो, कराया अबॉर्शन, कवियत्री बोली- दे रहा जान से मारने की धमकी

Connect Us Facebook | Twitter 

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular