Sunday, July 7, 2024
HomeLatest NewsPratapgarh News : राजर्षि इंटर कॉलेज व प्रबंध समिति को लेकर छिड़ी जंग,...

Pratapgarh News : राजर्षि इंटर कॉलेज व प्रबंध समिति को लेकर छिड़ी जंग, जंग के चलते पठन-पाठन हो रहा प्रभावित, दिए गए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Pratapgarh News : प्रतापगढ़ के राजर्षि इंटर कॉलेज रामनगर अठगवा इन दिनों अपने कारनामे को लेकर चर्चा में है। प्रबंधकीय विवाद के चलते स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। कालातीत प्रबंध समिति के तथाकथित प्रबंधक द्वारा 2 वर्षों के अधिक समय से अवैधानिक और विधि विरुद्ध पदासीन रह कर वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारियों का दुरुपयोग करने का सदस्यों ने गम्भीर आरोप लगाया है। शिकायत मिलने पर जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने पूरे मामले में जांच के उच्च स्तरीय आदेश देते हुए एकल संचालन के निर्देश दिए हैं।

वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारियों का किया जा रहा दुरुपयोग

बता दें कि राजर्षि टण्डन इंटर कॉलेज रामनगर अठगवा में प्रबंध समिति को लेकर कई महीनो से जंग छिड़ी हुई है। आजीवन सदस्यों डॉक्टर अनूप पांडे, रामसहाय यादव, नागेश्वर प्रसाद शुक्ल और शंकर पांडे ने जिला विद्यालय निरीक्षक समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि विभाग की मिली भगत से पिछले 2 वर्षों से कालातीत प्रबंध समिति के तथाकथित प्रबंधक अनिल त्रिपाठी द्वारा अवैधानिक और विधि विरुद्ध पदासीन रहकर वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिसकी वजह से पठन-पाठन का कार्य भी बाधित हो रहा है। शिकायत मिलने के बाद अब जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश देते हुए स्कूल मे अविलंब एकल संचालन हेतु निर्देश दिए हैं।

Read more: Ayodhya News: प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता पीएम मोदी को देने, आज सीएम योगी के साथ और कौन-कौन होंगे शामिल?

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular