Sunday, June 2, 2024
HomeSarkari YojnaYogi Yojana 2022: योगी सरकार ने राज्य के जनमानस के लिए शुरू...

Yogi Yojana 2022: योगी सरकार ने राज्य के जनमानस के लिए शुरू की कई कल्याणकारी योजनाएं, अफसरों को दिए दिशा निर्देश

- Advertisement -

राहुल पाण्डेय, लखनऊ:
Yogi Yojana 2022: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) जनता के लिए कई बड़ी योजनाएं लेकर आई है। योगी योजना 2022 के अंतर्गत सीएम ने नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का आरम्भ किया है। इससे जनता को काफी लाभ मिलेगा। इन योजनाओं का सीधा लाभ आम जनमानस को मिल सके इसको लेकर सीएम काफी गंभीर हैं और किसी प्रकार की लापरवाही न हो इस संबंध में अफसरों को कड़े दिशा निर्देश दे रखे हैं।

कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों की परवरिश को लेकर योगी सरकार लगातार काम कर रही है। कोरोना से मरे लोगों के परिवार वालों को आर्थिक सहायता देने का काम काफी तेजी से किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है, और फार्म जमा होने के कुछ दिनों में ही आर्थिक सहायता संबंधित के बैंक एकाउंट में पहुंच जा रही है। इन योजनाओं को और बेहतर कैसे किया जाए इस पर सीएम योगी अफसरों से लगातार संपर्क में रहते हैं। साथ ही योजनाओं को लेकर जनता की राय भी जानते रहते हैं।

राज्य के नागरिकों के लिए योगी सरकार की योजनाएं Yogi Yojana 2022

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (Mukhyamantree Baal Seva Yojana) के माध्यम से उन सभी बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हो गई हो। इस योजना से बच्चों को ना सिर्फ आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी बल्कि उनकी पढ़ाई से लेकर विवाह तक का खर्च उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वाहन किया जाएगा।

यदि बच्चे की आयु 10 वर्ष से कम है एवं उसका कोई अभिभावक नहीं है तो उनको राजकीय बाल गृह में आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। लड़कियों को अलग से आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

उत्तर प्रदेश गोपालक योजना
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना (Uttar Pradesh Gopalak Yojana) से गोपालक को 2 लाख तक का ऋण मुहैया करवाया जाएगा। यह ऋण 2 किस्तों में मुहैया करवाया जाएगा। जिसके माध्यम से लाभार्थी 10 से 12 गाय का पशुपालन कर सकता है। लाभार्थी गाय या भैंस में से किसी को भी पाल सकता है।

यूपी फ्री टेबलेट-स्मार्ट फोन योजना
युवाओं को एक करोड़ मुफ्त स्मार्टफोन एवं टेबलेट (UP Free Tablet Smart Phone Scheme) मुहैया करवाए जाएंगे। इस योजना के प्रस्ताव को सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना
गरीब नागरिकों के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना से कन्या की शादी होने पर 51 हजार की राशि प्रदान की जाती है। इस राशि के माध्यम से कन्या के विवाह पर होने वाले खर्च को कम करने में भी सहायता मिलती है। वह सभी नागरिक जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं। वह उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना (Uttar Pradesh Shaadee Anudaan Yojana) का लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
इस योजना (Mukhyamantree Abhyuday Yojana) से प्रदेश के छात्रों को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है। यह कोचिंग यूपीएससी, यूपीपीएससी, जेईई, नीट आदि जैसे पेपरों की तैयारी करने के लिए प्रदान की जाती है।

मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक उद्यमिता विकास योजना
इस योजना (Mukhyamantree Pravaasee Shramik Udyamita Vikaas Yojana) से प्रवासी श्रमिक नागरिकों को उद्योगों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। जिससे कि नागरिकों तक रोजगार के संसाधन राज्य में ही उपलब्ध करवाए जा सकते हैं और प्रदेश के नागरिकों को किसी दूसरे राज्य में जाकर रोजगार प्राप्त करने की आवश्यकता ना पड़े।

यूपी स्कॉलरशिप योजना
यूपी स्कॉलरशिप योजना (UP Scholarship Yojana) के माध्यम से कक्षा 9, 10, 11 एवं 12 में पढ़ने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। अब प्रदेश के वह सभी बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि सरकार द्वारा उनकी शिक्षा का खर्च वहन किया जाएगा।

यूपी आसान किस्त योजना
इस योजना (UP Aasaan Kist Yojana) से उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक जो आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से बिजली का बिल जमा करने में असमर्थ हैं उनको किस्तों में बिजली का बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

बीसी सखी योजना
इस योजना (BC Sakhi Yojana) से ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण नागरिकों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंच सकेंगी एवं महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक घर बैठे बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकारी योजना Yogi Yojana 2022

  • उत्तर प्रदेश गोपालक योजना
  • यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्ट फोन योजना
  • यूपी स्कॉलरशिप योजना
  • उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
  • मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक उद्यमिता विकास योजना
  • यूपी आसान किस्त योजना
  • बीसी सखी योजना
  • मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
  • यूपी फ्री बोरिंग योजना
  • वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना
  • यूपी मिशन शक्ति अभियान
  • राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना
  • यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना
  • मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना
  • कन्या सुमंगला योजना
  • उत्तर प्रदेश जनसुनवाई
  • जनसुनवाई पोर्टल ऑनलाइन आवेदन
  • उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता
  • यूपी सम्पत्ति एवं विवाह पंजीकरण
  • श्रमिक पंजीकरण यूपी
  • यूपी पेंशन योजना के प्रकार
  • वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • विधवा पेंशन योजना
  • विकलांग पेंशन योजना
  • यूपी भूलेख
  • गन्ना पर्ची कैलेंडर

Read More: Earthquake Tremors Felt in Ayodhya: श्रीराम की नगरी अयोध्या में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता हुई दर्ज

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
Vaibhav Shukla
Vaibhav Shuklahttps://barista168.com/
Sub-Editor @ India News, Everything seems impossible until it's done.
RELATED ARTICLES

Most Popular