Monday, July 8, 2024
Homeउत्तराखंडZomato News: जोमैटो कंपनी के खिलाफ राइडर्स ने खोला मोर्चा, ये है...

Zomato News: जोमैटो कंपनी के खिलाफ राइडर्स ने खोला मोर्चा, ये है वजह

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Zomato News: रुड़की में जोमैटो(Zomato) राइडरो ने जोमैटो कंपनी के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। जोमैटो राइडर्स ने रुड़की में रैली निकाली तथा धरना प्रदर्शन किया। जोमैटो कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी के द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है।

राइडर को ऑर्डर पर उठाना पड़ रहा है नुकसान

कंपनी के द्वारा आर्डर कम कर दिया गया। जिससे राइडर को ऑर्डर पर नुकसान उठाना पड़ रहा है। कंपनी 3 किलोमीटर दायरे के अंदर 25 रुपये वही दो आर्डर के भी 25 रुपये राइडर को मिल रहे हैं। जिससे राइडर को काम करने में परेशानी हो रही है।

कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन

सभी राइडरो ने इकट्ठा होकर रैली निकाली तथा कंपनी के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक कंपनी राइडर्स के बारे में नहीं सोचेगी तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें:- Mann Ki Baat: सीएम ने सुनी पीएम की “मन की बात”, कहा- माननीय प्रधानमंत्री जी ने जल संरक्षण..

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular