Sunday, July 7, 2024
Homeमनोरंजनबंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा में अब तक 9 केस दर्ज

बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा में अब तक 9 केस दर्ज

इंडिया न्यूज, कोलकाता:
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के संबंध में सीबीआई न अब तक नौ मामले दर्ज किए हैं। सूत्रों ने बताया कि उक्त मामलों की जांच का जिम्मा संभाल रही जांच एजेंसी की सभी चार विशेष इकाइयों ने अपने दलों को कोलकाता से, राज्य के अपराध स्थलों में भेजा है। सूत्रों के अनुसार कुछ और मामले दर्ज किए जाने की प्रक्रिया में हैं और उनमें से कुछ मामले राज्य सरकार ने सौंपे हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट  की पांच सदस्यीय पीठ ने इसी महीने पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों के बाद कथित दुष्कर्म और हत्या के मामलों की जांच सीबीआई से कराने का फैसला सुनाया था।  इसके अलावा चुनावी हिंसा के दूसरे मामलों की जांच के हाई कोर्ट की निगरानी में गठित एक स्पेशल जांच टीम करेगी। अदालत ने ममता बनर्जी सरकार को भी सीबीआई की मदद के लिए कहा था। एसआईटी में पश्चिम बंगाल कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी (आईपीएस) सुमन बाला साहू, सोमेन मित्रा और रणवीर कुमार शामिल होंगे। इस आदेश के बाद सीबीआई ने हिंसा के मामलों की जांच के लिए अलग-अलग जोन बांटे थे। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की एक समिति की 13 जुलाई को आई रिपोर्ट के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय की पांच न्यायाधीशों की पीठ ने आरोपों के मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular